बीजेपी संगठन पर्व: संगठन चुनाव के बीच फूटे असंतोष के स्वर…जानें जामवाल के सामने जिलाध्यक्ष से क्यों टकराये पूर्व मंत्री पटवा

Madhya Pradesh BJP Organization Parv Former Minister Surendra Patwa Raisen BJP District President Rakesh Sharma

मध्यप्रदेश में बीजेपी संगठन पर्व मना रही है। ​बूथ स्तर पर संगठन पर्व मनाया जा रहा है। जिसमें पार्टी प्रदेश से लेकर जिलों में पदाधिकारियों का चुनाव होगा। ऐसे में विवाद भी सामने आने लग हैं। कुछ इसी तरह का मामला पार्टी प्रदेश कार्यालय में सामने आया है। जहां पार्टी संगठन चुनाव को लेकर बुलाई गई भोपाल संभाग की बैठक में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटवा और बीजेपी के रायसेन जिला अध्यक्ष के बीच विवाद हो गया। इस दौरान पटवा ने संगठन चुनाव में पारदर्शिता न होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा और संगठन चुनाव प्रभारी सुधीर अग्रवाल ने स्वयं बूथ की टीम का गठन कर लिया। यह विवाद जब हो रहा था उस समय बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन प्रभारी अजय जामवाल भी मौजूद थे, जिनके सामने पूरा घटनाक्रम हुआ।
हालांकि राज्य के पूर्व सीएम स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा के भतीजे पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटवा ने बाद में कहा कि दरअसल संगठन की बैठक इसलिए ही आयोजित की जाती है कि सभी अपनी बात रख सकें। यह बातें बाहर नहीं कही जाती। उन्होंने कहा पार्टी के क्षेत्रीय संगठन प्रभारी अजय जामवाल के सामने रायसेन जिले के संगठन और कामकाज को लेकर चर्चा हुई है।

BJP भोपाल संभाग की बैठक में विवाद

पार्टी प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई भोपाल संभाग की बैठक में संगठन चुनाव को लेकर विवाद हो गया। पूर्व मंत्री सुंदरलाल पटवा ने आरोप लगाया कि उनके विधानसभा क्षेत्र भोजपुर में 6 मंडल आते हैं, लेकिन भोजपुर बीजेपी मंडल में पारदर्शिता के साथ संगठन चुनाव नहीं कराये गये।। पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा और चुनाव प्रभारी सुधीर अग्रवाल ने मिलकर स्वयं बूथ टीम बना ली। किसी से दूसरे नेता से कोई सलाह-मशविरा नहीं किया गया। हालांकि बीजेपी रायसेन जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ओटीपी से बूथ टीम वैरिफाई की गई है, किसी तरह की अनियमितता नहीं की गई।

क्यों नहीं मनाई सुंदरलाल पटवा की 100वीं जयंती

वहीं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटवा ने राज्य के पूर्व सीएम स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा की 100वीं जयंती के मुद्दा भी उठाया और कहा पार्टी जिला अध्यक्ष ने किसी पदाधिकारी को सुंदरलाल पटवा की 100वीं जयंती मनाने के लिए नहीं कहा। बैठक के दौरान विवाद बढ़ता देख पार्टी विधायक भगवानदास सबनानी ने हस्तक्षेप कर दोनों नाराज नेताओं को किसी तरह शांत कराया।

नए साल में मिलेगा बीजेपी को नया प्रदेशाध्यक्ष

बता दें बीजेपी जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर संगठन के चुनाव में व्यस्त है। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी इसबार बदला जाना तय माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि जनवरी 2025 में एमपी बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा। दरअसल पिछले दिनों ग्वालियर में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भी इसके संकेत दिये थे। उन्होंने कहा था कि वे अब जब अगली बार ग्वालियर आएंगे तो संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा तो साथ में होंगे, लेकिन प्रदेशाध्यक्ष के बारे में वे कह नहीं सकते। ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी में नए अध्यक्ष को लेकर कवायद शुरू हो गई है। दरअसल मंडल अध्यक्ष के चुनाव के बाद अब 15 जनवरी तक जिला अध्यक्ष के चुनाव पूरे होंगे। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की शुरुआत होगी।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version