bharat jodo yatra: मध्यप्रदेश पहुंची भारत जोड़ो यात्रा का विरोध भी होने लगा है। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का बुरहानपुर में हिंदू संगठनों ने विरोध जताया। उन्होंने वीर सावरकर का पोस्टर लगाकर राहुल गांधी की यात्रा का विरोध किया है। बता दें कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र में वीर सावरकर को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद बीजेपी ने इसे मुद्दा बना लिया है। जिसका असर मप्र में भी देखने को मिल रहा है। यहां राहुल गांधी के प्रवेश करते ही विरोध भी होने लगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को बुरहानपुर पहुंची लेकिन उससे पहले ही हिंदू संगठनों ने राहुल गांधी के वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। कुछ हिंदू संगठनों ने बुरहानपुर के कोतवाली थाने पहुंचकर राहुल पर एफआईआर कराने का आवेदन भी दे दिया।
किसने लगाया पोस्टर पता नहीं
बुरहानपुर में वीर सावरकर को लेकर लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि यह पोस्टर किसने लगाया इसकी जानकारी अभी तक किसी के पास नहीं है। पोस्टर पर वीर सावरकर और राहुल गांधी की तस्वीर लगी हुई है। जिसमें पंक्तियों का उल्लेख है। पोस्टर में लिखा है कि सावरकर माने तेज, सावरकर माने त्याग … राहुल माने क्या?
सिटी कोतवाली के सामने किया विरोध प्रदर्शन
बुरहानपुर हिंदू जागरण मंच जिला अध्यक्ष प्रियांक सिंह ने राहुल गांधी को चुनौती दी , कहा जिस काल कोठरी में वीर सावरकर को कालापानी की सजा हुई थी। जहां वीर सावरकर ने 27 साल जेल में काट दिए उस काल कोठरी में एक दिन राहुल गांधी बिता कर बताएं। वहीं हिंदू महासभा के दिनेश सुगंधी का भी कहना है कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर अभद्र टिप्पणी करके जनभावनाएं भड़काने का काम किया है। जिसे लेकर भारत की जनता राहुल गांधी को कभी माफ नहीं करेगी। भूषण पाठक का कहना है कि राहुल गांधी को देश और देश की जनता से माफी मांगना चाहिए। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर अपना गुस्सा जाहिर किया। साथ ही पुलिस प्रशासन से राहुल गांधी के विरुद्ध तत्काल FIR करने की अपील की।
कांग्रेस ने दर्ज की पोस्टर पर आपत्ति
मप्र कांग्रेस ने पोस्टर पर आपत्ति दर्ज कर्राइ है। कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस नेता अजय रघुवंशी का कहना है कि राहुल ने जो कहा है वह इतिहास में दर्ज है। उसे कैसे झुठलाया जा सकता है। जिस किसी ने भी पोस्टर लगाकर यात्रा का विरोध किया है उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।