MP विधानसभा में चाय की केतली और शराब की खाली बोतल…जानें आखिर क्या है पूरा मामला…!

Madhya Pradesh Assembly proceedings remain turbulent for the third day on Wednesday

मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही बुधवार तीसरे दिन भी हंगामेदार रही। तीसरा दिन भी विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला। बेरोजगारी को लेकर तमाम विपक्ष के विधायक चाय की केतली और कप लेकर विधानसभा पहुंचे। विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के नीचे विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया।

मध्यप्रदेश विधानसभा के तीसरे दिन कांग्रेस विधायक महेश परमार सहित अन्य विधायक शराब की खाली बोतल की माला लेकर विधानसभा परिसर में जा पहुंचे। जहां उन्होंने शराब घोटाले की जांच और उसमें शामिल अधिकारियों को लेकर सवाल खड़े किए। वहीं कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा ये बोतले खाली हैं। ये सिर्फ प्रतीकात्मक तौर पर विरोध स्वरूप लेकर आए हैं। वहीं इसे लेकर बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। गांधी प्रतिमा के सामने शराब की बोतल लेकर जाना आपत्तिजनक है। वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी आपत्ति जताई और कहा अनुशासन समिति इस पर संज्ञान लेगी।

बता दें मध्यप्रदेश विधानसभा के शीकालीन सत्र के दौरान बुधवार को बेरोजगारी और शराब घोटाले को लेकर विपक्ष सदस्यों ने जोरदा प्रदर्शन किया। जिसे लेकर एक ओर विपक्ष ने रोजगार को बड़ी समस्या बताया तो वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष का कहना है कि सीएम डॉ.मोहन यादव रीजनल इंडस्ट्रियल मीट के साथ प्रदेश में रोजगार लाने का प्रयास कर रहे हैं। आगे आने वाले वर्षों में सीएम डॉ.मोहन यादव के प्रयास का परिणाम देखने को मिलेगा। सरकारी क्षेत्र के साथ प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार के अवसर मिलेंगे।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version