एमपी विधानसभा चुनाव: ये कैसी राजनीति,महिलाओं को टिकट देने में सियासी दलों ने दिखाई कंजूसी

Madhya Pradesh Assembly Elections Tickets for Women

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में चाहे वो सत्तारुढ़ बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही दल ने कंजूसी दिखाई है। इस बार दोनों ने महिलाओं को करीब 13 फीसदी टिकट ही दिए हैं। बीजेपी ने जहां अबतक 228 सीटों में उम्मीदवारों का एलान किया है। इनमें 28 महिलाओं के नाम भी शामिल हैं। वहीं कांग्रेस की बात कें तो पार्टी ने बैतूल जिले की आमला सीट को होल्ड पर रखा है। ..बाकी सभी सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, इस तरह कांग्रेस ने भी 229 सीटों में से 30 पर ही महिलाओं को​ टिकट दिया है। पहली सूची में कांग्रेस ने 19 और दूसरी सूची में 11 महिलाओं को को टिकट दियाा है। वहीं मध्य प्रदेश में विधानसभा के पिछले तीन चुनावों की बात की जाए तो 2013 में महिला विधायकों की संख्या 32 ही थी। जबकि 2018 के दौरान 15वीं विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या घटकर 21 हो गई। इससे पहले 2008 के चुनाव में 24 महिलाएं विधानसभा पहुंचने में कामयाब हुई थीं।

आधी आबादी को साधने की झूठी कवायद

राजनीति में हावी पितृ सत्तात्मक विचार धारा
सभी दलों ने की थीी महिलाओं की समान भागीदारी की बात
नीति निर्णयन के शीर्ष स्तर में महिलाओं का आभाव
राजनीतिक पार्टियों ने किये कई वादे
योजनाओं के साथ की सौगातों की बौछार

टिकट देने की कही बात,फिर पार्टियों ने बनाई दूरी

महिलाओं को बराबरी का हक देने में रहीं पार्टियां पीछे
महिलाओं को नहीं मिले उनके हिस्से के टिकट
महिलाओं को 33 फीसदी देना था टिकट
मप्र में किसी भी दल ने नहीं खोला महिलाओं के लिए दिल
महिलाओं को नहीं मिले 15 प्रतिशत टिकट

चुनावों में महिलाओं को समझा जाता है सिर्फ मतदाता

एमपी में हैं कुल 2.72 करोड़ महिला मतदाता
मध्यप्रदेश में हैं 5.60 करोड़ मतदाता
लोकसभा में पेश किया गया था महिला आरक्षण बिल
सभी दल ने दिया था बिल का समर्थन
फिर भी मप्र विधानसभा चुनाव में नहीं मिली हिस्सेदारी

नहीं दिया 33 फीसदी महिलाओं को टिकट

महिला प्रत्याशी के जीतने पर कम भरोसा
कांग्रेस-BJP दोनों दल ने किया किनारा
कांग्रेस में 12.66 फीसदी महिला प्रत्याशी
भाजपा में 12.28 प्रतिशत महिलाओं को टिकट
बीजेपी में 28 महिला उम्मीदवार
कांग्रेस ने 229 में से 29 महिला उम्मीदवार

BJP ने इन महिलाओं को दिया टिकट

ग्वालियर पूर्व से माया सिंह
हटा से ऊमा खटिक, रैंगाव से से प्रतिमा बागरी
चितरंगी से राधा सिंह, मंडला से संपतिया ऊइके
बालाघाट से बीजेपी की प्रत्याशी मौसम बिसेन
खंडवा से बीजेपी प्रत्याशी कंचन मुकेश तन्वे
पंधाना से छाया मोरे, नेपानगर से मंजू राजेन्द्र दादू
बुरहानपुर से अर्चना चिटनिस, धार से नीना विक्रम वर्मा
मंत्री ऊषा ठाकुर महू, जयसिंहनगर से मनीषा सिंह
मीना सिंह मांडवे को मानपुर और कृष्णागौर को गोविंदपुरा
देवास से गायत्रीराजे पंवार, इंदौर 4 से मालिनी गौड़
अमरवाड़ा से मोनिका बट्टी, डबरा से इमरती देवी
सीधी से रीति पाठक,परासिया से ज्योति डहेरिया
घोंडाडोंगरी से गंगा बाई उईके, भीकनगांव से नंदा ब्राह्मण
सैलाना बीजेपी प्रत्याशी संगीता चारले
सबलगढ़ से सरला विजेंद्र यादव बीजेपी प्रत्याशी
चाचौड़ा से प्रियंका मीणा, छतरपुरसे ललिता यादव
पेटलावद से निर्मला भूरिया को टिकट दिया

कांग्रेस इनको बनाया उम्मीदवार

कांग्रेस ने 29 महिलाओं को दिए टिकट
फिलहाल कांग्रेस में बीना से निर्मला सप्रे
रक्षा राजपूत खुरई और रहली से ज्योति पटेल
निधि जैन—सागर सावित्री सिंह बांधवगढ़
गाडरवाड़ा से सुनिता पटेल, कुरवाई से रानी अहिरवार
कला महेश मालवीय सारंगपुर, नेपानगर से गेंदूबाई चौहान प्रत्याशी
प्रभा गौतम को धार और धौहानी से कमलेश सिंह को प्रत्याशी बनाया
किरण अहिरवार—जतारा,खरगापुर से चंदा सिंह गौर
कल्पना वर्मा रैगांव से और मलहारा साध्वी रामसिया भारती
नागौद से डॉ.रश्मि सिंह पटेल, मनगवां से बबिता साकेत
रेनू शाह सिंगरौली, जैतपुर से उमा धुर्वे
एकता ठाकुर सिहोरा और लांजी से हीना कंवारे
बालाघाट से दिय अनुभा मंजारे को टिकट
बैरसिया से कांग्रेस की ओर से जयश्री हरिकरण प्रत्याशी
आदिवासी बहुल पंधाना से रूपाली बारे को टिकट
बिखनगांव से झूमा सोलंकी है कांग्रेस प्रत्याशी
महेश्वर से पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो को बनाया प्रत्याशी
कांग्रेस ने सांवेर से रीना बौरासी को उतारा मैदान में
उज्जैन उत्तर से माया राजेश त्रिवेदी
जोबट से सेना पटेल को टिकट दिया
महिलाओें पर तीसरे धड़े को भी नहीं भरोसा

बीएसपी के साथ सपा ने भी नहीं दिये ज्यादा टिकट

बीएसपी के 125 उम्मीदवार, 7 सीट पर महिला प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी 33 प्रत्याशियों में 5 महिलाएं मैदान में
6 महिलाओं को आम आदमी पार्टी ने दिया टिकट
2018 की स्थिति भी इससे अलग नही
50 प्रतिशत आबादी महिला मतदाता
2.72 करोड़ महिला वोटर्स
2018 में भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व 10 प्रतिशत से कम
230 विधायकों में 21 महिला विधायक
2018 में बीजेपी की 14 महिला विधायक चुनकर आईं
कांग्रेस के 92 विधायकों में से 6 महिला विधायक
बसपा से रामबाई एक महिला विधायक

Exit mobile version