कौन फतह करेगा इस बार ग्वालियर का किला?,यहां हुई बगावत ने गिरा दी थी कमलनाथ की सरकार

Madhya Pradesh Assembly Election Gwalior Assembly Seat Jyotiraditya Scindia

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में ‘ग्वालियर-चंबल’ अंचल सूबे की सियासत का केंद्र बना हुआ है। साल2018 के विधानसभा चुनाव के बाद कमलनाथ सरकार गिरने से लेकर शिवराज सरकार बनने में ग्वालियर-चंबल का सबसे अहम रोल रहा था। ऐसे में इस बार 2023 में भी यहां सियासी जानकारों और नेताओं सबका फोकस बना हुआ है। चंबल अंचल की ग्वालियर विधानसभा सीट राज्य की वीआईपी सीटों में गिनी जाती है। अब तक यहां से विधायक बनने वाले नेता राजनीति में बड़े ओहदों पर पहुंचे हैं। यही वजह है कि ग्वालियर विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास और इसका सियासी समीकरण भी खासा दिलचस्प माना जाता है।

ग्वालियर सीट का चुनावी इतिहास

ग्वालियर में 2018 के चुनाव परिणाम

इस तरह समझें ग्वालियर का राजनीतिक समीकरण

यह है ग्वालियर का जातिय समीकरण

1977 से अब तक ग्वालियर से विधायक

ग्वालियर सीट पर अक्सर उठते हैं चुनाव में यह स्थानीय मुद्दे

Exit mobile version