विकास पर्व से पूरा होगा सत्ता का सफर,क्या बदलेगा राजनीतिक परिदृश्य?

Vikas Parv

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। जहां संगठन मे लगातार बैठकें हो रही हैं तो वहीं शिवराज सरकार ने विकास पर्व की शुरुआत कर जनमानस को एक बार फिर अपनी ओर करने की रणनीति पर काम शुरु कर दिया है। पिछले दिनों सीएम शिवराज ने विकास पर्व का आगाज कर दिया है। बीजेपी के नेताओं का दावा है कि विकास पर्व यात्रा से प्रदेश का

विकास पर्व 4 अगस्त तक 25 जिलों में मनाया जाएगा। विकास पर्व की यह यात्रा मंदसौर के पिपलिया मंडी ही नहीं विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह के गढ़ लहार भी पहुंचेगी तो वहीं विंध्य क्षेत्र में पकड़ को मजबूत बनाए रखने के लिए ​सीएम शिवराज लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त भी यहीं से जारी करेंगे। सीएम ने अगले तीन सप्ताह से ज्यादा समय अलग-अलग जिलों में विकास कार्यक्रमों में बिताएंगे। प्रदेश में शिवराज सरकार विकास पर्व के जरिए विकास कार्यों के बारे में आमजन को बताने की कोशिश करेगी। इस दौरान महिला सम्मेलन किये जाएंगे। जिसमें लाड़ली बहना योजना की जानकारी महिलाओं को दी जाएगी।

विकास पर्व में मिलेगी विकास की ये सौगात

विकास पर्व यात्रा के दौरान प्रदेश के 25 जिलों की जनता को कई बड़ी सौगात मिलेगी। जिनमें 83 सीएम राइज स्कूलों का शुभारंभ किया जाएगा। नव स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों का भूमि-भूजन किया जाएगा। राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग के साथ सड़क निर्माण के 21 हजार 900 करोड रुपए से अधिक की लागत के 1207 कार्यों का भूमि-पूजन किया जाएगा। दस नये कॉलेजों का भूमि-पूजन किया जाएगा। सीएम इस दौरान बीना रिफायनरी का विस्तार करेंगे साथ ही केन और बेतवा लिंक योजना का भूमिपूजन के साथ शिलान्यास करेंगे। इस दौरान प्रदेश में करीब 7245 करोड़ की 15 सिंचाई परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया जाएगा। सिंचाई परियोजनाओं के लिए भी भूमिपूजन सीएम करेंगे। जिन पर करीब 36 हजार 348 करोड़ खर्च होंगे। वहीं अमृत योजना 2.0 के तहत शहरी पेयजल परियोजनाओं 3 हजार करोड़ की राशि के काम किये जाएंगे। पीएम आवास योजना के तहत करीब 4 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश भी इस अवधि में किया जाएगा। सीएम शिवराज जल जीवन मिशन से जुड़ी 28 हजार 471 करोड़ की छोटी बड़ी करीब 15 हजार से अधिक समूह पेयजल परियोजनाओं का भूमि-पूजन भी करेंगे।

युवा प्रतिभा को बांटेगे सीएम लैपटॉप

सीएम शिवराज ने 20 जुलाई को मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप बांटने वाले हैं। इस कार्यक्रम को लेकर सीएम लगातार नजर बनाए हुए हैं। ये कार्यक्रम शिक्षा विभाग की ओर से किया जाएगा। जिसके ततह 78 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण किया जाएगा। ये वो विद्यार्थियों हैं जिन्होंने 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को बुलाया जा रहा है।
सीएम 20 जुलाई को भोपाल के भेल क्षेत्र के सरकारी महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक स्कूल में सीएम राइज विद्यालय का भूमि-पूजन करने के साथ ही प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप की 25 हजार रूपए की राशि का अंतरण करने वाले हैं।

इन योजनाओं में मिलेगी आमजन को सौगात

विकास पर्व के बीच सीएम शिवराज कई विभिन्न योजनाओं के तहत आमजन को सौगात देंगे। जिनमें पीएम आवास योजना सबसे खास है। इसके अलावा मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन, मुख्यमंत्री भू-अधिकार, दीनदयाल रसोई,जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना,स्वामित्व योजना, संबल, मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी जैसी कई योजनाओं की सूची बनाई गई है।
साथ ही महिला सशक्तिकरण और युवा कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्व-रोजगार, सुशासन से जुड़ी योजनाओं के हितग्राही सम्मेलन भी आयोजित होंगे।

Exit mobile version