मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: आज फैसले का दिन, किसकी चमकेगी किस्मत, किसे मिलेगा ताज फैसला आज

Madhya Pradesh Assembly Election Shivraj Singh Chauhan Kailash Vijayvargiya

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 9 अक्टूबर को आचार संहिता का ऐलान किया गया था। इसके बाद अगले 37 दिनों तक धुंधाधार प्रचार किया गया और 17 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई। ये पूरी कहानी एमपीम में पिछले दो महीनों की है। यहां सियासत कुछ इस कदर हावी हुई कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल के नेताओं ने अपनी जीत विरोधी की हार के लिए एड़ी चोटी का पूरा जोर लगा दिया था। क्योंकि अब अगले वाले 5 साल की सियासत इन्हीं दो महीनों के बल पर होगी। जिसका आखिरी काम आज 3 दिसंबर को पूरा होगा। आज दो महीनों की मेहनत के नतीजों का दिन है। मतगणना शुरु हो चुकी है। रुझान सामने आने लगे हैं।

230 विधानसभा के 2533 प्रत्याशियों की खुलेगी किस्मत

आज 3 दिसंबर रविवार के दिन सुबह आठ बजे से डाक मतपत्रों और होम वोटिंग की गिनती का काम शुरू हो गया है। जब सभी मतदान केंद्रों पर पोस्टल बैलेट्स और होम वोटिंग की गिनती पूरी उसके बाद ईवीएम के कैद वोट गिने जा रहे हैं। राज्य की हर विधानसभा क्षेत्र में चयनित जगहों पर ईवीएम खोली गईं और मतों की गिनती सभी प्रत्याशियों के एजेंटस के सामने की जा रही है। मतगणना पूरी होने पर विधानसभा का रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से कुल प्राप्त वोटों का सर्टिफिकेट जारी किये जाने के इंतजाम किये गये। जिसके बाद प्रत्याशी की हार-जीत का फैसला हो सकेगा।

हर राउंड का सर्टिफिकेट

इस दौरान कुल 20 से 22 राउंड के बीच मतगणना हो रही है। इस बार खास बात यह है कि हर राउंड के बाद प्रत्याशियों को प्राप्त उनके वोटों का प्रमाण पत्र देने के इंतजाम किये गये हैं। जिस राउंड में जिस प्रत्याशी की जीत होगी। उसे उससे जुड़ी जानकारी सर्टिफिकेट के आधार पर दिया जा रहा है। वहीं मतगणना रूम के अंदर केवल अधिकृत प्रत्याशी हो ही प्रवेश दिया गया। इसके अलावा मतगणना रूम के बाहर जरुरी व्यवस्था की गई। यहां साउंड सिस्टम के साथ-साथ एंजेंटों की टेबल भी लगाई गई।

राजधानी भोपाल की 7 सीटों की तैयारी

राजधानी भोपाल की बात करें तो सभी 7 सीटों पर भी मतगणना जारी है। पुरानी जेल में विधानसभा वार काउंटिंग के लिए हॉल बनाए हैंं। भोपाल की 7 विधानसभा के 96 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा। वहीं राउंड के हिसाब से देखें तो भोपाल मध्य के नतीजे सबसे पहले आने की उम्मीद है। इसके बाद उत्तर क्षेत्र, फिर दक्षिण और पश्चिम के नतीजे सामने आएंगे। बता दें बैरसिया में 9 प्रत्याशी मैदान में है। वहीं उत्तर सीट पर 15, नरेला सीट पर 23, दक्षिण पश्चिम सीट पर 11, भोपाल मध्य क्षेत्र में 15, गोविंदपुरा सीट पर 17 और हुजूर क्षेत्र में 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने वाला है। मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा क्षेत्र में करीब 5 करोड़ 44 लाख 52 हजार 522 मतदाता शामिल हैं। जिसमे पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 81 लाख 26 हजार 191 है और महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 62 लाख 49 हजार 578 है। मध्य प्रदेश में 1326 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। मध्य प्रदेश में इस बार 17 नवंबर को हुए मतदान में 77.82 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Exit mobile version