UP के इस शहर में योगी सरकार बसाने जा रही है ‘वेलनेस सिटी’….विकास प्राधिकरण करेगा आपके घर का ये सपना पूरा..जा​नें कैसे कराएं योजना में रजिस्ट्रेशन?

Lucknow Development Authority is going to launch its new housing scheme Wellness City on Sultanpur Road in the capital

लखनऊ विकास प्राधिकरण LDA राजधानी में सुल्तानपुर रोड पर अपनी नई आवासीय योजना वेलनेस सिटी को लॉन्च करने जा रहा है। इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से भू-स्वामी के साथ लैंड पूलिंग के जरिए भूमि जुटाव का पहला अनुबंध भी साइन कर लिया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि भू-स्वामी को उन्होंने अपने ऑफिस में बुलाकर एग्रीमेंट डीड सौंपी है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर रोड और किसान पथ के पास करीब 1197.98 एकड़ क्षेत्रफल में यह वेलनेस सिटी को विकसित किया जाएगी। जिसके लिए ग्राम-बक्कास, मलूकपुर ढ़कवा, चौरहिया, चौरासी, नूरपुर बेहटा, दुलारमऊ और मस्तेमऊ की जमीन ली जाएगी। इस योजना के तहत को मेडी सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। जहां मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ विपासना केंद्र ही नहीं मेडिटेशन सेंटर आदि की भी सुविधा होगी।

इसके अतिरिक्त शहर के व्यस्ततम बाजार में शामिल अमीनाबाद मेडीसिन मार्केट को भी वेलनेस सिटी में ही ट्रांसफर करने का प्रावधान किया गया है। जिसके तहत अलग से भूखंड नियोजित किये जाएंगे। यह प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर प्रस्तावित है। इस योजना में ट्रैफिक निर्बाद्ध रूप से संचालित हो इसके लिए यहां 60 मीटर से लेकर करीब 24 मीटर चौड़ी सड़कें विकसित की जाएंगी। इस योजना में कुल सात सेक्टर निर्मित किए जाएंगे। जिनमें करीब 112.5 वर्गमीटर से लेकर 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 3 हजार से अधिक आवासीय प्लॉट के अतिरिक्त ग्रुप हाउसिंग और व्यावसायिक उपयोग के बड़े प्लाट भी सृजित किए जाएंगे।

चौरासी गांव के किसान के साथ पहला अनुबंध

LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि योजना के लिए जमीन की आवश्यकता है। इस काम को प्राधिकरण बोर्ड के निर्णय के अनुसार लैंड पूलिंग के साथ भूमि अर्जन और आपसी सहमति से भूमि क्रय करने के आधार पर किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार 2 मई 2025 को चौरासी गांव के किसान देवांग रस्तोगी के साथ लैंड पूलिंग नीति के जरिए पहला अनुबंध साइन किया गया है। अनुबंध के तहत भू स्वामी देवांग ने अपनी शत प्रतिशत डेढ़ एकड़ जमीन इस प्रोजेक्ट के लिए निःशुल्क दी है। लैंड पूलिंग नीति के तहत देवांग रस्तोगी को इस भूमि का 25 प्रतिशत हिस्सा विकसित आवासीय भूखंड के रूप में निःशुल्क दिया जाएगा।

LDA ने किया अवैध प्लाटिंग का सफाया

संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वेलनेस सिटी की तरह राजधानी में 1696.77 एकड़ क्षेत्रफल में प्राधिकरण की आईटी सिटी योजना प्रस्तावित है। जिसके लिए भी लैंड पूलिंग के प्रस्ताव मिलने लगे हैं। इन दोनों योजनाओं के लिए लैंड पूलिंग के जरिए निःशुल्क जमीन देने के लिए अब तक करीब 27 भू-स्वामियों के आवेदन मिल चुके हैं। जिससे करीब 390 बीघा जमीन प्राधिकरण को प्राप्त होगी। शीघ्र ही इन भू-स्वामियों के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किये जाएंगे। उन्होंने बताया राजधानी की इन दोनों ही आवासीय योजनाओं में जो भी गांव आ रहे हैं। उनमें पहले से की जा रही अवैध प्लाटिंग का सफाया किया जा रहा है। इसके लिए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश के अनुसार प्रवर्तन जोन-1 और जोन-2 की टीम की ओर से क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में अब तक करीब 38 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया जा चुका है।

Exit mobile version