राहुल गांधी – सावरकर से प्यार या सावरकर से तकरार

राहुल गांधी – सावरकर से प्यार या सावरकर से तकरार

मामला महाराष्ट्र का है जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी प्रचार का आगाज किया है। राहुल गांधी ने प्रचार के दौरान बांद्रा कुर्ला कामप्लेकस में रैली की। विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी की इस रैली की एक बात बड़ी खास रही कि इसमें वीर सावरकर का गीत गाया गया। इस रैली को कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने संबोधित किया । जिसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, एनसीपी शरद गुट से शरद पंवार और शिवसेना यूटीबी प्रमुख उद्दव ठाकरे थे। इस सभा में कांग्रेस ने महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए कांग्रेस की पांच गारंटी को पेश किया। लेकिन इन सबके बीच मजेदार बात ये रही कि इस रैली में वीर सावरकर जो हिंदुत्तव विचारक माने जाते है उनका लिखा एक गीत गाया गया। जयस्तुते उस गीत को स्वतंत्रता और मातृभमि की प्रशंसा में लिखा गया है। अब राजनैतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा है कि – आखिर राहुल की रैली में ये गीत क्यों। क्योंकि राहुल गांधी और कांग्रेस हमेशा वीर सावरकर की आलोचक रहै हैं राहुल गांधी ने और कांग्रेस ने हमेशा वीर सावरकर की अंग्रेजों से माफी और पेँशन को लगातार मुद्दा बनाया था। ऐसे में राहुल की सभा में इस गीत का गाया जाना राजनैतकि जानकारों को हैरत में डाल रहा है।

Exit mobile version