NDA सांसदों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने दिया जीत का ये मंत्र,कहा कहा अब घर में बैठने का वक्त नहीं

Loksabha Election 2024 NDA

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के लोक सभा चुनावों की तैयारी तेज कर दी है। इसी के तहत सोमवार को उन्होंने एनडीए सांसदों के साथ बैठक की। इस बैठक दौरान पीएम मोदी ने सांसदों से स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। पीएम ने सांसदों को लोगों से जुड़े रहने और असंतुष्ट नेताओं को पार्टी में लाने के लिए कहा। पार्टी सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसदों से कहा है कि 2024 की लड़ाई में महज राम मंदिर मुद्दे के ही भरोसे न रहें। बल्कि स्थानीय लोगों का भी भरोसा जीतें। सूत्र बताते हैं कि पीएम ने उत्तर प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक में उनको स्थानीय स्तर पर जाने और लोगों के साथ अधिक समय बिताने की सलाह दी है।

बता दें 2024 की लड़ाई में एनडीए सांसदों के साथ पीएम मोदी की ये पहली बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ब्रज और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के सांसदों के साथ थी। नई दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में बैठक के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। एनडीए सांसदों की इस पहली बैठक के मेजबान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और बीएल वर्मा थे। वहीं ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के सांसदों के साथ दूसरी बैठक संसद परिसर में हुई। जिसमें वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह शामिल हुए।

संगठन बदलने से नहीं बदलेगा I.N.D.I.A का चरित्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर के निर्माण और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के अलावा, सांसदों से मतदाताओं को विकास कार्यों और योजनाओं के बारे में जागरूक करने की बात कही है। एनडीए सांसदों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने नवगठित विपक्षी गठबंधन इंडिया पर भी जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि संगठन बदलने से उनका चरित्र नहीं बदलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से यह भी कहा कि एनडीए को एकजुट रखने के लिए बीजेपी ने हमेशा बलिदान दिया है। बिहार का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा अधिक विधायक होने के बाद भी पार्टी ने जदयू नेता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना पसंद किया था लेकिन नीतीश ने फिर भी गठबंधन तोड़ दिया और विपक्ष के साथ जा खड़े हो गए।

जनता के हर छोटे बड़े आयोजन में हों शामिल

प्रधानमंत्री ने एनडीए सांसदों से अपने-अपने चुनाव क्षेत्र में स्थानीय मुद्दों पर बात करने के साथ ही शादी और दूसरे मांगलिक कार्यक्रमों के साथ ही दूसरे कार्यक्रमों में भी जाने को कहा है। जिनमें लोग शामिल होते हैं। बताया जाता है कि पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों को 2024 के लोकसभा चुनाव की जीत का मंत्र देते हुए कहा जो रूठे हैं, नाराज हैं उन्हें मनाएं। चुनाव के दौरान जनता के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं।

11 समूह में बंटे हैं 430 सांसद

बीजेपी ने एनडीए के सभी 430 सांसदों को 11 समूह में बांटा है। जिनके साथ पीएम मोदी 10 अगस्त तक बारी-बारी से मुलाकात करेंगे। अगली बैठक बुधवार कोआंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ लक्षद्वीप के 96 सांसदों के साथ होगी।

Exit mobile version