लोकसभा में शुक्रवार को 5वें दिन भी हंगामा देखा गया। सदन की कार्यवाही शुरू होने के 20 मिनट बाद ही खत्म कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन में नारेबाजी के चलते लोकसभा की कार्यवाही सोमवार 20 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी। बता दें कांग्रेस के सांसद जहां राहुल गांधी को सदन में बोलने दो के नारे लगा रहे थे तो वहीं बीजेपी पिछले चार दिन से राहुल गांधी के कैम्ब्रिज वाले बयान पर माफी की मांग पर अड़ी हुई है। ऐसे में लोकसभा की कार्यवाही 5वें दिन भी नहीं चल सकी। वहीं राज्यसभा की कार्यवाही भी हंगामे के बाद 20 मार्च सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
लंदन वाले बयान पर सियासी घमासन
बता दें राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर मचे सियासी घमासन ने संसद को भी ठप कर दिया है। बजट सत्र के दूसरे चरण के शुरुआती दिन की कार्यवाही इस हंगामे की भेंट चढ़ गई। ऐसे में पांचवें दिन भी संसद पक्ष-विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही नहीं चल सकी। संसद के बजट सत्र के दूसरा चरण में हंगामे के बीच जहां केंद्र सरकार राहुल गांधी को लंदन में दिए उनके बयानों के लिए घेर रही है तो वहीं विपक्ष ने अदाणी मामले में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को मुद्दा बना कर सरकार पर हमले तेज कर दिये हैं। पक्ष विपक्ष की इस नूराकुश्ती के चलते लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में हंगामा जारी है। शुक्रवार को भी इसे लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। दोनों सदनों में हंगामे के नजारे दिखाई दिये। सदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी लोकसभा में नजर आए।
संसद में बोलने के लिए राहुल ने मांगा समय
बता दें राहुल गांधी गुरुवार को संसद पहुंचे थे। जहां उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मिलकर सदन में बोलने के लिए समय मांगा था। लेकिन उन्हें बोलने का अब तक अवसर नहीं मिला है और कांग्रेसी इसी को लेकर सदन में हंगामा कर रहे हैं। वहीं बीजेपी सदस्य राहुल गांधी से उनके बयानों को लेकर माफी की मांग पर अड़े हैं। बीजेपी के निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखी है। जिसमें राहुल गांधी के सदन से निष्कासन की मांग की गई है। साथ ही राहुल के बयान की जांच करने के लिए एक जांच समिति बनाई जाने की भी बात कही है। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज पांचवां दिन भी पहले चार दिनों की तरह राहुल गांधी के लंदन में दिए गए भाषण और अडाणी मामले में हंगामे की भेंट चढ़ गया।
बीजेपी चाहती है बनाई जाए स्पेशल कमेटी
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के बयानों पर एतराज जताते हुए उनकी जांच के लिए एक स्पेशल कमेटी बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने यूरोप और अमेरिका में अपनी बयानों से लगातार संसद और भारत की गरिमा को धूमिल की है। ऐसे में उन्हें संसद से निष्कासित करने का समय आ गया है। उनकी लोकसभा सदस्यता को समाप्त करने में मदद करनी चाहिए।