लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के रामबन में चुनावी सभा में कहा एक बात तो मान लीजिए कि यहां कांग्रेस गठबंधन वाली सरकार आने वाली है। राहुल ने कहा यह निश्चित है। यह होने जा रहा है। कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हमारा पहला काम सभी सरकारी रिक्त पदों को भरना और भर्ती की आयु सीमा को 40 साल करना होगा। कांग्रेस गठबंधन की सरकार दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करेगी स्थायी करेंगी। उनकी आय बढ़ाएंगी।
राहुल का मिशन जम्मू-कश्मीर
- जम्मू कश्मीर में जमकर बरसे राहुल
- राहुल की दहाड़…BJP-RSS पर वार
- ‘जम्मू-कश्मीर में एक राजा बैठा,नाम LG’
- ‘राज्य को यूनियन टेरीटरी UT बनाकर लोगों का हक छीना’
- ‘कांग्रेस लोगों का हक वापस दिलाएगी’
- घाटी में राहुल की ‘ललकार’ !
- जीत का किया दावा
- एलजी पर निशाना
- BJP-RSS पर भी निशाना
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान में अब केवल दो हफ्ते ही रह गये हैं…राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामांकन करने के साथ ही प्रचार अभियान भी जोर पकड़ने लगा है।राज्य में प्रमुखता से मैदान में उतरीं बीजेपी और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के कार्यक्रम भी तय होने लगे हैं। सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम और जन सभाएं पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के हैं। फिलहाल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की रामबन और अनंतनाग जिलों में दो रैलियां हुईं हैं। राहुल गांधी ने इन दोनों चुनावी रैलियों में किस पर साधा निशाना…और किसे साधने कर रहे हैं कोशिश…जानेंगे इसी कार्यक्रम में।
जम्मू-कश्मीर के रामबन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गठबंधन की जीत का दावा किया… साथ ही साथ एलएजी पर निशाना साधते हुए उन्हें राजा की संज्ञा दी… वहीं बीजेपी और आरएसएस पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रामबन में कहा कि गठबंधन की सरकार आने वाली है… यह निश्चित है होने जा रहा है… वहीं जम्मू – कश्मीर के एलजी को राजा बताते हुए उनकी आलोचना की… साथ ही साथ बीजेपी और आरएसएस पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया।
यूटी बनाकर छीन लिये राज्य के अधिकार
जम्मू कश्मीर के रामबन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा पहली बार देश के एक संपूर्ण राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया और वहां रहने वाले लोगों के अधिकार छीन लिये गए। कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनन पर सबसे पहला काम जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस दिलाना होगा। क्योंकि आपका सिर्फ राज्य ही नहीं छीना है। आपसे आपके अधिकार भी छीन लिये, आपकी संपत्ति और आपाका सब कुछ छीना जा रहा है। राहुल ने कहा साल 1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई, देश को संविधान दिया। आज जम्मू-कश्मीर में एक राजा बैठा है, उसका नाम उपराज्यपाल है लेकिन वो राजा है। जम्मू कश्मीर के लोगों की संपत्ति उनसे छीनकर बाहरी राज्य के लोगों को दी जा रही है। कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी तो पहला कदम जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस दिलाना होगा। कांग्रेस चाहती थी है कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा मिले, फिर चुनाव हों लेकिन बीजेपी यह नहीं सोचती है, और करना चाहती है। भाजपा चाहे या न चाहे लेकिन INDIA गठबंधन इतना दबाव डालेगी कि आखिर में सरकार को जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देना ही होगा।