लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी देंगे आदिवासी बहुल झाबुआ को करोड़ों की सौगात,पीएम साधेंगे आदिवासी बहुल इन 10 सीटों का समीकरण

Lok Sabha Elections 2024 Prime Minister Narendra Modi Jhabua Madhya Pradesh

अप्रैल मई महीने में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने तैयारी तेज कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के दौरे पर रहेंगे। चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है। जानकारी मुताबिक प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार 11 फरवरी को झाबुआ जिले में आदिवासी समुदायों के एक सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचेंगे। इस दौरान वे करीब 7,550 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी विशेष पिछड़ी जनजातियों की करीब दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान की मंथली किश्त की राशि भी जारी करेंगे। बता दें मध्य प्रदेश में कई विशेष पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को सरकार की ओर से पौष्टिक भोजन के लिए पंद्रह सौ रुपये हर माह मुहैया कराया जाता है।

लोकसभा की दस से अधिक सीटों को साधने की कोशिश

झाबुआ में लोकसभा चुनाव अभियान का शुभारंभ करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी न केवल मप्र बल्कि गुजरात ओर राजस्थान को भी साधेंगे। मप्र का झाबुआ दरअसल गुजरात और राजस्थान से भी लगा हुआ है। तीनों राज्यों का यह आदिवासी बेल्ट माना जाता है। इस आयोजन से झाबुआ ही नहीं रतलाम, धार, खरगोन, मंडला, बैतूल और शहडोल की आदिवासी सीटों पर असर होगा। मप्र की इन आधा दर्जन सीटों के साथ ही गुजरात की तीन और राजस्थान में लोकसभा की एक सीट भी सधेगी। पीएम के झाबुआ कार्यक्रम के जरिए गुजरात की पंचमहल, दाहोद और छोटा उदयपुर लोकसभा सीट के साथ ही राजस्थान की बांसवाड़ा सीट पर भी बीजेपी की नजर है।

विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में आदिवासी समुदायों के एक सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं। जिसमें राज्य के लिए 7,550 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मध्य प्रदेश भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि गोपालपुरा में होने वाले कार्यक्रम में देश भर के आदिवासी शामिल होंगे। कुछ महीनों में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले इस साल राज्य में पीएम मोदी की यह पहली यात्रा होगी। मध्य प्रदेश में आदिवासियों के लिए सबसे अधिक छह लोकसभा सीटें आरक्षित हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री राज्य की आहार अन्न योजना के तहत करीब दो लाख महिला लाभार्थियों को मासिक किस्तों का वितरण भी करेंगे। इस आहार अन्न योजना के तहत राज्य की विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं के पौष्टिक भोजन की व्यवस्था कीे लिए उन्हें हर माह 1500 रुपये प्रदान किए जाते हैं। वहीं पीएम स्वामित्व योजना के तहत करीब 1.75 लाख अधिकार अभियान भूमि अधिकारों का रिकॉर्ड भी वितरित करेंगे। जो लोगों को उनकी भूमि के अधिकार के लिए दस्तावेजी साक्ष्य प्रदान करेगा।

पीएम मोदी टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला भी पीएम मोदी रखेंगे। जिससे राज्य के आदिवासी बहुल जिलों के युवाओं की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है कि 170 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाले इस विश्वविद्यालय छात्रों के समग्र विकास के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा पीएम मोदी प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 559 गांवों के लिए करीब 55 करोड़ रुपये की धनराशि भी हस्तांतरित करेंगे। इस राशि का उपयोग आंगनवाड़ी भवनों, उचित मूल्य की दुकानों, स्वास्थ्य केंद्र , स्कूलों में अतिरिक्त कमरों, आंतरिक सड़कों सहित विभिन्न प्रकार की निर्माण गतिविधियों के लिए किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री झाबुआ में एम राइज स्कूल की आधारशिला रखेंगे। यह स्कूल छात्रों को स्मार्ट कक्षाएं, ई लाइब्रेरी जैसी आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी को एकीकृत करेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह मध्य प्रदेश में जलापूर्ति और पेयजल के प्रावधान को मजबूत करने वाली कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे। जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। उनमें तलवाड़ा परियोजना शामिल है। यह धार और रतलाम के एक हजार से अधिक गांवों के लिए एक पेयजल आपूर्ति योजना है। वहीं अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन अमृत 2.0 के तहत 14 शहरी जलापूर्ति योजनाएं जो मध्य प्रदेश के कई जिलों में 50,000 से अधिक शहरी परिवारों को लाभान्वित करती हैं।

ग्राम पंचायतों के लिए नल जन योजना

प्रधानमंत्री मोदी झाबुआ की 50 ग्राम पंचायतों के लिए नल जल योजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह राशि से लगभग 11 हजार घरों को नल का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। वही कार्यक्रम में पीएम कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इनमें रतलाम रेलवे स्टेशन और मेघनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखना शामिल है। इन स्टेशनों को अमृत भा रत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया जाएगा। इन रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। उनमें इंदौर . देवास ,उज्जैन सी केबिन रेलवे लाइन के दोहरीकरण की परियोजनाएं और यार्ड रिमॉडलिंग के साथ इटारसी उत्तरदक्षिण ग्रेड सेपरेटर और बरखेड़ा – बुदनी-इटारसी को जोड़ने वाली तीसरी लाइन शामिल हैं। इन परियोजनाओं से रेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और यात्री और माल गाड़ियों दोनों के लिए यात्रा के समय को कम करने में मदद मिलेगी। 3275 करोड़ की सड़क परियोजना की सौगात देंगेपीएम मोदी मध्य प्रदेश में 3,275 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई सड़क विकास परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जिसमें एनएच -47 के हरदा बेतुल पैकेज , 3 000 हरदा टेमागांव , एनएच -752D के उज्जैन देवास खंड एनएच-47 के इंदौर-गुजरात एमपी सीमा खंड को चार लेन 16 किमी और एनएच-47 के चिचोली बेतुल पैकेज हरदा बेतुल और एनएच 552जी के उज्जैन झालावाड़ खंड को चार लेन बनाना शामिल है। इन परियोजनाओं से सड़क संपर्क में सुधार होगा और क्षेत्र में आर्थिक विकास में भी मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री कचरे के ढेर में सुधार और बिजली सबस्टेशन जैसी अन्य विकास पहलों को भी समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे।

Exit mobile version