यूपी के कन्नौज में इंडिया गठबंधन की साझा जनसभा में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने बीजेपी की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। कन्नौज मंच पर पहुंचते ही अखिलेश यादव ने शुरू किया। अखिलेश ने अपने भाषण की शुरुआत में ही कन्नौज से भावनात्मक जुड़ाव की कोशिश की। अखिलेश यादव ने अपने पिता का जिक्र करते हुए कहा नेता जी ने इसी मंच से कहा था कि वे अखिलेश को कन्नौज की जनता को सौंप रहे हैं। आप सब लोग मिलकर अखिलेश को नेता बना देना। अखिलेश यादव यही नही रुके उन्होंने कहा कि नेताजी ने कहा था कि आप लोग अखिलेश को नेता बना देना, यहां सेवा हमेशा करता रहेगा और आप लोगों का साथ कभी नही छोड़ेगा। लेकिन कन्नौज की जनता ने इतना प्यार दिया कि सुल्तान बना दिया।
अखिलेश यादव ने कहा कि हम चुनाव लड़े हो या न लड़े हो लेकिन हमने कन्नौज को कभी नही छोड़ा। अखिलेश यादव ने वैक्सीन के मामले को लेकर केन्द्र को प्रहार करते हुए कहा जो लग गयी है। उसे भाजपा के लोग कैसे निकलेंगे। इंडिया गठबंधन और हम सब लोग इनकी हवा निकलने जा रहे हैं। अगर मोहब्बत और सुगंध मिल जाए तो बहुत बड़ा परिवर्तन होगा। तीन चरणों मे जा चुकी बहुत नीचे। चौथे चरण में खराब होगा भाजपा का बैलेंस: अखिलेश यादव।उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की
- अंतिम रण में साथ आए अखिलेश और राहुल गांधी
- कन्नौज में 13 मई को होगी चौथे चरण में वोटिंग
- यूपी की कई सीटों पर की साझा चुनावी सभा
- कन्नौज में अखिलेश यादव का भावुक बयान
- ‘कन्नौज की जनता ने बनाा अखिलेश को सुल्तान’
- अपने गांव और बूथ पर सपा के लिए वोट डलवाने में करें मदद
- राहुल गांधी ने मंच से अखिलेश के साथ साधा बीजेपी पर निशाना
- कहा—इंडिया गठबंधन की सरकार बनायेगी गरीबों की लिस्ट
- परिवार में एक महिला को मिलेगी हर साल राशि
- परिवार में एक महिला का नाम चुना जाएगा
- महिला के बैंक अकाउंट में साल में 1 लाख डाले जायेंगे
वहीं राहुल गांधी ने भी अखिलेश के साथ मंच साझा करते हुए बीजेपी पर तीखा हमला बोला और कहा समर्थकों की गाड़ियां रोक ली गईं। राहुल ने कहा 250 रोक लो या एक हजार। इस बार यूपी में गठबंधन का तूफान आ रहा है। यूपी में बीजेपी की सबसे बड़ी हार होने जा रही है। राहुल गांधी ने कहा मोदी जी 22 लोगों के लिये काम करते है। 22 लोगों का 16 लाख करोड़ माफ किया। इतने में 24 साल मनरेगा मजदूरों को मजदूरी मिलती। राहुल गांधी ने कहा 10 साल तक नाम नही लिया अब मोदी जी डरकर उनका नाम ले रहे। ये मुद्दों से भटकाने के लिए इधर उधर ले जा रहे है। मुद्दा सिर्फ संविधान बचाने का है। इस बार आ गए तो संविधान रद्द कर छीन लेंगे हमारे सारे अधिकार। जितना उन्होंने 22 लोगों का कर्ज माफ किया है उतना हम गरीब किसानों,बेरोजगारों को देंगे। पूरे देश मे लिस्ट बनाकर गरीब परिवारों को हर साल मिलेगा 1 लाख रुपये। बेरोजगारों को ट्रेनिंग दिलाकर रोजगार देंगे। ट्रेनिंग के साथ हर माह 8 हजार रुपये मिलेंगे। राहुल गांधी ने मजदूरों से कहा आपको मजदूरी का 250 रुपये मिलती है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो 450 रुपए और आशा आंगनबाड़ी महिलाओं की आमदनी दोगुनी होगी।