राजनीति के साथ फिल्म भी करती रहेंगी कंगना रनौत… नहीं लेंगी ब्रेक ..जानें किस दिन रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’

Lok Sabha Elections MP Actress Kangana Ranaut Film and Politics Emergency

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत के सामने राजनीति या फिल्म में से किसे प्राथमिकता दें यह बड़ा सवाल आ गया है। हालांकि में चुनाव से पहले वे यह कह चुकी हैं कि राजनीति में आने के बाद फिल्म इंडिडस्ट्री से ब्रेक ले लेंगी।लेकिन अब इन सभी कयासों पर विराम लग रहा है।

कंगना की नई फिल्म आने वाली है। इस फिल्म को लोकसभा चुनाव के चलते रिलीज नहीं किया गया था। लेकिन अब यह फिल्म इमरजेंसी सितंबर में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए भी कंगना रनौत जल्द ही मैदान में दिखाई देंगे। माना जा रहा है कि लोकसभा सत्र चल रहा है। लोकसभा सत्र के खत्म होने के बाद कंगना इस फिल्म के प्रमोशन के लिए हुए मैदान में उतरेंगी।

चुनाव से पहले कहा था..छोड़ देंगी फिल्म इंडस्ट्री

बता दें एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत ने लोकसभा सदस्य के रूप में सदस्य ले ली है। उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कभी कहा था कि अगर वह चुनाव जीतती हैं तो फिल्म इंडस्ट्री से छोड़ देंगी। हालांकि अब वे आगे अपनी फ़िल्मी पारी जारी रखेंगी। उनकी फिल्म इमरजेंसी जल्द ही रिलीज होने वाली है। कंगना करीबियों ने कन्फर्मेशन दी है।

उन्होंने कंगना की जल्द रिलीज हाने वाली फिल्म इमरजेंसी से जुड़ी अहम जानकारी दी है। ताया जाता है कि यह फिल्म भी ‘चंदू चैंपियन’ के साथ ही रिलीज होना थी लेकिन उस समय तक कंगना चुनाव के मैदान में उतर चुकी थीं।  ऐसे में चुनावी व्यस्तता के चलते तय डेट पर फिल्म रिलीज नहीं हो सकी। अब सितंबर में फिल्म को रिलीज करने की तैयारियां की जा रही है। यह भी चर्चा है कि कंगना रनौत के पास इस समय आनंद एल राय की तनु वेड्स मनु पार्ट 3 के साथ अलौकिक देसाई की माइथोलॉजिकल ड्रामा सीता- द इनकार्नेशन जैसी बड़ी फिल्में भी हैं। हालांकि अब तक इन पर हाल फिलहाल में कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया पोस्टर

अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर साझा किया है। इस पोस्टर में कंगना ने लिखा कि इमरजेंसी स्वतंत्र भारत का सबसे काले अध्याय है। इसके 50वें वर्ष की शुरुआत हुई है। कंगना ने आगे यह भी लिखा कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में सबसे विवादास्पद कहानी की विस्फोटक गाथा अब 6 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version