लोकसभा चुनाव: पांचवे चरण के प्रचार में जुटे पीएम का यहां नजर आया जुदा अंदाज….पगड़ी में पीएम…इस गुरुद्वारे में की पीएम ने सेवा

Lok Sabha elections fifth phase Bihar Patna Sahib Gurudwara PM served langar

लोकसभा चुनाव का सफर चौथे चरण तक पहुंच गया है..अब तैयारी पांचवे चरण की है..जहां 20 मई को होगा..इससे पहले प्रचार में सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है..पीएम नरेंद्र मोदी भी दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे तो तय कार्यक्रम के तहत सोमवार को पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका..यहां पीएम मोदी यहां सिख पगड़ी पहने नजर आए..किस तरह पीएम ने यहां गुरुदारे में सेवा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर सबसे पहले दरबार साहिब में मत्था टेका और अरदास की। यहां प्रधानमंत्री ने लंगर में प्रसाद भी ग्रहण किया और इसके बाद वे लंगर वाले क्षेत्र में गए। जहां प्रधानमंत्री ने खुद ही अपने हाथ से रोटी भी बेली। पीएम खुद अपने हाथ में बाल्टी लेकर उस जगह से बाहर निकले और बाहर भोजन की पंगत में बैठे लोगों को अपने हाथ से खाना परोसा। बता दें सोमवार को पीएम मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच पटना गुरुद्वारा पहुंचे. करीब 20 मिनट तक पीएम गुरुद्वारे में रहे..उनके साथ बीजेपी के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद रहे..ऐसा पहली बार हुआ है जब देश के कोई प्रधानमंत्री पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे..

पीएम मोदी का गुरुद्वारा में स्वागत किया गया. सिखों के दूसरे बड़े तख्त व श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में पीएम मोदी ने हाजिरी लगायी. वहीं प्रसाद ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री का अलग ही अंदाज देखने को मिला. जब वो भोजन बनने वाले एरिया में चले गये और खुद रोटियां बेलने लगे। इससे पहले पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के तहत रविवार की शाम बिहार की राजधानी पटना में एक शानदार और भव्य रोड शो किया था। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी फूलों से सजे रथ की शक्ल में बने भगवा रंग के वाहन पर सवार होकर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए।

सिखों के पांच तख्तों में एक है तख्त श्री पटना साहिब

वहीं बिहार पटना साहिब से भाजपा के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा पीएम ने यहां मत्था टेका दर्शन किए, लंगर जाकर खुद उन्होंने चलाया और भोजन वितरण किया। यह गर्व की बात है कि भारत के वे पहले प्रधानमंत्री हैं जो यहां पटना साहिब गुरुद्वारा आए हैं और सेवा की। बता दें तख्त श्री पटना साहिब को तख्त श्री हरिमंदिर जी को पटना साहिब के नाम से भी पहचाना जाता है। यह सिखों के पांच तख्तों में से एक है। महाराजा रणजीत सिंह ने यहां गुरु गोविंद सिंह के जन्मस्थान के रूप में इस तख्त का निर्माण 18वीं शताब्दी में करवाया था। बता दें सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह का जन्म 1666 में बिहार के पटना में ही हुआ था। गुरु गोविंद सिंह जी ने आनंदपुर साहिब जाने से पहले अपने प्रारंभिक वर्ष यहीं पटना साहिब में बिताए थे।

60 साल में जितने एम्स खोले उससे ज्यादा 10 साल में खुले

वहीं बिहार के सारन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा आपने मुझे एक जिम्मेदारी दी। उसे वे पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। वे आपको अपना रिपोर्ट कार्ड भी दे रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा दस साल में ज्यादा एक्सप्रेसवे और हाईवे बनाए हैं। ज्यादा आधुनिक ट्रेन चलाईं। ज्यादा से ज्यादा रेलवे ट्रैक हमारी सरकार ने बिछाए। देश में पिछले 60 साल में जितने नए AIIMS खुले थे। हमारी सरकार ने दस साल में उससे ज्यादा AIIMS खोले हैं।

Exit mobile version