चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने यह कहकर लिये पाकिस्तान के मजे…! I.N.D.I.A गठबंधन को भी नहीं छोड़ा…!

Lok Sabha elections Damoh public meeting Prime Minister Modi Pakistan terror supplier is craving flour

आज आटे को तरस रहा आतंक का सप्लायर पड़ोसी

देश में 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो गई। अब 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के लिए सियासी दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। हम बात कर रहे हैं दमोह की, जहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। ऐसे में दमोह की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष ही नहीं पाकिस्तान पर भी जमकर बरसे। पाकिस्तान का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा कि हमारा एक पड़ोसी जो आतंक का सप्लायर था। वह आज आटे की सप्लाई के लिए तरस रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा ऐसे हालात में हमारा देश भारत दुनिया में सबसे तेजी से विकसित हो रहा है।

BJP सरकार न दबती है और न किसी के सामने झुकती है

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार दोपहर दमोह में चुनावी सभा का संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और इंडिया एलाइंस गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा यह लोग सनातन को डेंगू मलेरिया डेंगू और मलेरिया कहते हैं। भगवान राम की पूजा को पाखंड और ढकोसला बताते हैं। प्रधानमंत्री ने परिवारवाद पर भी जमकर निशाना साधा और कहा परिवारवादी भ्रष्टाचारियों को मोदी की गारंटी दरअसल बेचैन कर रही है। पीएम ने कहा परिवारवादी और भ्रष्टाचारी नेताओं को मोदी की गारंटी अब बेचैन करने लगी है। प्रधानमंत्री ने कहा जब दुनिया में युद्ध का माहौल हो घटनाएं। लगातार घट रही हो तो भारत में युद्ध स्तर पर काम करने वाली एक मजबूत सरकार बहुत जरूरी है। यह काम पूर्ण बहुमत में वाली बीजेपी सरकार ही कर सकती है। स्थिर सरकार कैसे देश और देशवासियों के हितों की लिए काम करती है। यह हमने पिछले 10 साल में दिखा दिया है। पीएम ने कहा मुद्रा योजना में मदद बढ़कर 20  लाख रुपए की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा जिनके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं है। उनकी गारंटी मोदी ने ले ली है। मुद्रा योजना के तहत ऐसे युवाओं को लाखों करोड़ रुपए का कर्ज दिया गया। जिसकी गारंटी केंद्र सरकार ने दी। बीजेपी ने घोषणा पत्र में इसका उल्लेख किया था की मुद्रा योजना को योजना में मदद को बढ़ाकर अब 20 लाख रुपए तक किया जाएगा।

करोड़ों परिवार को कोविड के समय दिया मुफ्त राशन

प्रधानमंत्री ने जोर देते हुए कहा भाजपा सरकार न झूकती है और ना किसी के सामने दबती है। कोविड का इतना बड़ा संकट आया। मजबूत बीजेपी की सरकार ने पूरी दुनिया से हर भारतीय को सुरक्षित निकालकर भारत लेकर आई। करोड़ परिवार को मुफ्त राशन की सुविधा भाजपा सरकार ने दी। भाजपा सरकार ने करोड़ों भारतीयों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई। आज देश में वह बीजेपी सरकार है जो ना किसी से डरती है ना किसी के सामने झुकती है।

गठबंधन वाले सनातन को बताते हैं डेंगू-मलेरिया

उन्होंने इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कहा गठबंधन वाले हमारे सनातन को डेंगू और मलेरिया कहते हैं। पीएम ने कहा ओरछा में हमारे भगवान राम राजा के रूप में विराजे हैं। बुंदेलखंड की धरती देख रही है कि कैसे कांग्रेस ही नहीं इंडी गठबंधन वाले कहते हैं हमारा सनातन डेंगू और मलेरिया है। अयोध्या में राम मंदिर बना उसके भी यह विरोधी रहे हैं।

Exit mobile version