ममता ने दिया गठबंधन को झटका, TMC ने पश्चिम बंगाल की 42 सीट पर उतारे उम्मीदवार

Lok Sabha Elections 2024 TMC West Bengal Political Party Candidate Mamata Banerjee

लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान से पहले सियासी दलों ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरु कर दी है। बीजेपी के 195 और कांग्रेस के 39 प्रत्याशियों के बाद अब टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। महुआ मोइत्रा इस बार भी कृष्णानगर से चुनाव लड़ने वाली हैं। तो मौजूदा सांसद और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल सीट से टीएमसी फिर मैदान में उतार रही है।

टीएमसी प्रमुख ने दिया विपक्षी गठबंधन को जोरदार झटका। गठबंधन का सहयोगी दल रही टीएमसी ने कोलकाता की रैली में पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बता दें पिछले कुछ दिनों से विपक्षी इंडिया गठबंधन के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही थीख् लेकिन टीएमसी ने बंगाल की सभी 42 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारकर बड़ा झटका दिया है।

टीएमसी ने इस किस सीट से किसे से उतारा?

पश्चिम बंगाल की सभी सीटों पर ममता के उम्मीदवार

तृणमूल कांग्रेस ने रविवार 10 मार्च को पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटों के लिए अपने कैंडिडेट्स की घोषणा की। जिसमें बहरामपुर सीट से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को चुनौती देने के लिए टीएमसी ने क्रिकेटर यूसुफ पठान को मैदान में उतारा है। वहीं बशीरहाट सीट से पार्टी ने एक्ट्रेस नुसरत का टिकट काट दिया है। इसके अलावा अलीपुर द्वार से प्रकाश चिक बराइक, दुर्गापुर से कीर्ति आजाद, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, कूच बिहार से जगदीश चंद्र बसु, मालदा दक्षिण से शहनवाज अली रेहान, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र रॉय, दार्जीलिंग से गोपाल लामा, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र रॉय, रायगंज से कृष्ण कल्याणी, मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी, बालूरघाट से बिप्लव मित्रा, जंगीपुर से खलीलुर रहमान, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा, राणाघाट से मुकुट मणी अधिकारी, बीरभूम से शताब्दी राय, हुगली से रचना बनर्जी, दमदम से सौगत राय, जादवपुर से सयोनी घोष के साथ डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी के नाम का ऐलान किया गया है।

ममता बोलीं असम और बंगाल में अपने दम पर लड़ेंगे

टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा असम और पश्चिम बंगाल में टीएमसी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। वहीं यूपी का लेकर कहा सपा के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है। वहीं ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा हम बीजेपी को कभी भी बंगाल में एनआरसी लाने या डिटेंशन कैंप खोलने की अनुमति नहीं देंगे।

Exit mobile version