लोकसभा चुनाव 2024:पीएम मोदी की उत्तरप्रदेश से राजस्थान तक धुआंधार प्रचार…जयंत चौधरी के साथ सहारनपुर में करेंगे जनसभा….राजस्थान के अजमेर में करेंगे रैली 

Lok Sabha Elections 2024 PM Narendra Modi Uttar Pradesh Rajasthan Dhuandhar Rally Jayant Chaudhary Saharanpur Public Meeting Ajmer Rally

लोकसभा चुनाव का प्रचार अब तेज हो रहा है। प्रचार के मद्देनजर देश में सियासी सरगर्मी भी बढ़ गई है। सियासी दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे हैं। इस बीच आज शनिवार 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के गाजियाबाद में रोड शो करने वाले हैं।

रोड शो में पीएम दिखाएंगे दम

लोकसभा चुनाव के प्रचार में सभी दल अपना दमखम दिखा रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी सभाओं में जुटकर बीजेपी और एनडीए के पक्ष में माहौल बनाते नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी आज यूपी के सहारनपुर के साथ राजस्थान के अजमेर में रैली करेंगे। इसके बाद वे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक रोड शो भी करेने वाले हैं। पीएम शाम 5 बजे गाजियाबाद पहुंचेंगे।

मोदी का कांग्रेस पर तंज- ‘राम-मंदिर पर नेताओं के मुंह पर ताला लगवाया’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक बार फिर राजस्थान पहुंचे और चूरू जिले में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसा और केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाईं। प्रधानमंत्री ने कहा, भाजपा जो कहती है, वो पूरा करती है। दूसरी पार्टियों की तरह घोषणा पत्र जारी नहीं करती है। हम घोषणा पत्र नहीं संकल्प पत्र लेकर आते हैं। 2019 में भी हम संकल्प पत्र लेकर आए थे। उनमें ज्यादातर संकल्प पूरे हो चुके हैं। पीएम ने कहा कि पिछले दस साल में हमने कई काम किए हैं लेकिन यह काम बहुत कम हैं। अभी तक जो मोदी ने किया है, वो तो सिर्फ बड़ी होटलों में मिलने वाला स्टार्टर यानी एपेटाइजर ही है। अभी तो पूरी थाली खाने की बाकी है।

“मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की भी रक्षा की”

पीएम ने तीन तलाक पर कहा कि यह कानून हमारी मुस्लिम बहनों की जींदगी बदल रहा है, उनकी मदद कर रहा है। पीएम ने कहा मुस्लिम बहनें यह समझें कि तीन तलाक से मुस्लिम बहनों के जीवन पर खतरा तो था ही मोदी ने आपकी रक्षा की है। इतना ही नही मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की भी रक्षा की है। प्रधानमंत्री ने राममंदिर, भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर कांग्रेस व विरोधियों को घेरा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने तो राममंदिर पर एडवाइजरी जारी की है। अपने लोगों से मुंह पर ताला लगाने को कहा है। उन्हें लगता है कि भगवान राम पर कुछ बोला तो कहीं राम- राम न हो जाए। बता दें कि, चूरू से भाजपा ने पैरालंपियन देवेंद्र झाझडिय़ा को उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी छोड़कर हाल ही में पार्टी का दामन थामने वाले राहुल कस्वां को टिकट दिया है। मोदी ने कहा कि आपमें से बहुत कम लोगों को पता है कि देवेंद्र झाझड़िया और उनका बहुत पुराना नाता है। पीएम ने कहा जब वे पहली बार उनसे मिला तो उनकी मां की बातें मन को छू गई थीं। किस तरह मुसीबतों से गुजारा करने वाली एक मां अपने बेटे को देश की सेवा की प्रेरणा देती है। देवेंद्र झाझड़िया ने भारत का सम्मान दुनिया में बढ़ाया है। देवेंद्र झाझड़िया को टिकट देने के पीछे मोदी का मकसद यही था कि एक गरीब मां के सपने पूरे होने चाहिए।

Exit mobile version