लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच जहां बीजेपी एनडीए 400 पार तो इंडिया गठबंधन के नेता 300 पार का दम भरते नजर आ रहे हैं। वहीं पॉलीटिकल स्ट्रेटजिस्ट प्रशांत किशोर इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 300 सीट मिलने की संभावना जता रहे हैं। क्या है उनके इस दावे की सच्चाई ओर इंडिया गठबंधन के नेता क्या बार बार बीजेपी और नरेन्द्र मोदी को कोस रहे हैं.. आइये जानते है।
- लोकसभा चुनाव की सरगर्मी भरे पांच चरण पूरे
- बीजेपी और एनडीए को 400 पार पर का भरोसा
- इंडिया गठबंधन के नेता भर रहे 300 पार का दम
- पॉलिटिकल स्ट्रेटजिस्ट प्रशांत किशार का दावा
- ‘बीजेपी को मिलेंगी 300 सीटें,370 असंभव
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा जैसे-जैसे पांच में चरण का चुनाव कंप्लीट होने के बाद आगे के चरणों की तैयारी की जा रही है। वैसे-वैसे साफ होता जा रहा है कि 4 जून को मोदी सरकार की रवानगी होने वाली है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। केजरीवाल ने कहा कि यह वे इस आधार पर बोल रहे हैं कि कई लोगों ने सर्वे किये हैं। सर्वे के परिणाम भी आ रहे हैं। उससे साफ जाहिर है कि 4 जून को इंडिया गठबंधन को अपने दम पर 300 से अधिक सीट मिल रही हैं और इंडिया गठबंधन देश को एक साफ सुथरी स्थिर सरकार देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
खडगे ने बताया 400 पार के नारे को खोखला!
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने भी 400 पार के नारे को खोखला बताते हुए पीएम मोदी के भाषणों को झूठ का बोलबाला बताया है और कहा मोदी झूठ की खेती करते हैं। झूठ बहुत ज्यादा बोलते हैं। उनकी हर बात में झूठ टपकती रहती है। चाहे राहुल गांधी हों, अखिलेश यादव हों या केजरीवाल, इंडिया गठबंधन के सारे नेता बीजेपी और मोदी के 400 पार वाले नारे को लेकर घेराव करते नजर आ रहे हैं।
क्या है पीके के अनुमान का आधार
इस सबसे हटकर राजनीतिक रणनीतिकार माने जाने वाले प्रशांत किशोर ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 300 सीट मिलने की संभावना है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई व्यापक गुस्सा नजर नहीं आ रहा है। हालांकि प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि भाजपा के लिए अपने दम पर 370 सीट हासिल करना असंभव है। अनुमान लगाया जाता है कि बीजेपी को 300 सीट मिलेंगी। पीके ने कहा जिस दिन पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी को 370 मिली 370 सीट मिलेगी एनडीए 400 का आंकड़ा पार करेगा उसे दिन भी उन्होंने कहा था कि यह संभव नहीं है यह सब कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए नारेबाजी है बीजेपी के लिए 370 सीट हासिल करना संभव है लेकिन यह भी निश्चित है कि पार्टी 270 के आंकड़े से नीचे नहीं जा रही है। उन्हें लगता है कि भाजपा पिछले लोकसभा चुनाव में मिली सीटों के बराबर सीट हासिल करने में सफल रहेगी। जो 303 या शायद उससे थोड़ी बेहतर हो सकती है।
दक्षिण और पूर्व में बढ़ सकती हैं BJP की सीट !
पीके ने यह भी कहा लोकसभा चुनाव में उत्तर और पश्चिम क्षेत्र में बीजेपी को कोई बड़ा नुकसान नहीं हो रहा है जबकि दक्षिण और पूर्व यानी बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में बीजेपी की सीट में वृद्धि देखी जा सकती है। पीके ने यह भी बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी 303 सीट कहां से हासिल की थी। उन 303 सीटों में से 250 उत्तर और पश्चिम क्षेत्र से बीजेपी ने हासिल की थी। इस क्षेत्र में करीब 50 से अधिक सीटों का नुकसान बीजेपी को उठाना पड़ सकता है जबकि पूर्व और दक्षिण क्षेत्र में बीजेपी के पास लगभग 50 सीट हैं। इसलिए माना जा रहा है कि पूर्व और दक्षिण क्षेत्र में बीजेपी की हिस्सेदारी 15 से 20 सीटों तक बढ़ाने की उम्मीद है। वही बीजेपी को उत्तर और पश्चिम में कोई बड़ा नुकसान चुनाव में नहीं हो रहा है।