इटली की पीएम मेलोनी ने दी नरेन्द्र मोदी को सबसे पहले बधाई..संदेश में लिखी ये बात..!

लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ गए गए हैं। तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने से पहले ही नरेन्द्र मोदी को दुनिया भर से बधाई संदेश भी मिलने लगे हैं। जानकारी के अनुसार अब तक करीब 50 से अधिक वर्ल्ड लीडर्स सोशल मीडिया और लेटर्स के माध्यम से नरेन्द्र मोदी को बधाई दे चुके हैं। बधाई देने वाले वैश्विक नेताओं में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों, यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की के साथ ही श्रीलंका, चीन, मलेयेशिया, बांग्लादेश, स्पेन, सिंगापुर, ताइवान, नार्वे, मारीशस, ओमान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया जैसे 50 राष्ट्रों के प्रमुख नेता शामिल हैं।

चुनावी से पहले ही मेलोनी ने दे दिया था इटली आने का न्यौता

सबसे पहले इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का बधाई संदेश आया। बधाई देने वाले वैश्विक नेताओं में वे पहले पर शामिल रहीं। बता दें लोकसभा चुनाव से पहले भी जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी से टेलीफोन पर बात की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को इसी माह 13 और 14 जून को इटली में होने वाले जी-सात देशों की बैठक में हिस्सा लेने का न्यौता दिया था। बता दें पीएम मोदी ने भी चुनाव के बीच एक साक्षात्कार में इसका उल्लेख करते हुए कहा था कि वे जी-सात की बैठक में हिस्सा लेंगे।

जेलेंस्की ने कहा- विश्व में भारत की खास अहमियत

युद्ध ग्रस्त यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भारत में हुए आम चुनावों की सहराना करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि एनडीए को भारत के संसदीय चुनावों में लगातार तीसरी जीत के लिये बधाई। वे भारत के लोगों के लिए शांति और समृद्धि की कामना करते हैं। जेलेंस्की ने लिखा भारत और यूक्रेन एक जैसे मूल्य और इतिहास साझा करते है। दोनों देशों की पार्टनरशिप लगातार बढ़ती रहे। जिससे दोनों देशों के बीच प्रगति और आपसी समझ बढ़े। दुनिया में हर कोई वैश्विक मामलों में भारत की अहमियत जानता है। जेलेंस्की ने लिखा उम्मीद करते हैं कि स्विट्जरलैंड में होने वाले पीस समिट में भारत जरूर हिस्सा लेगा। वहीं एनडीए के फिर से सत्ता में आते ही भारत से विवाद बढ़ाने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने भी नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है।

चीन भी चाहता है साथ मिलकर काम करना

चीन और ताइवान के राष्ट्र प्रमुख ने भी नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। चीनी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता माओ निंग ने कहा चीन भारत के साथ भविष्य को ध्यान में रखते हुए, दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों बढ़ावा देने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।
वहीं ताइवानी राष्ट्रपति लाई चिंग ते ने भी प्रधानमंत्री मोदी को चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी। उधर नेपाल और भूटान के प्रमुख नेताओं ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयां हासिल करेगा। नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिये बधाई दी है।

नेहरु के बाद नरेन्द्र मोदी

बता दें बीजेपी को इस बार 2019 की तरह बहुमत नहीं मिला है। लोकसभा चुनाव से पहले ही विदेशों के दौरे स्वीकार करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नई सरकार बनाने के लिए एनडीए में शामिल दूसरे दलों पर निर्भर रहना होगा। वैसे नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो वे पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद तीन बार पीएम बनने की उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के दूसरे पीएम होंगे।

Exit mobile version