लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने BJP ने मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। बचे हुए 5 लोकसभा सीट के लिए बुधवार 13 मार्च को उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसमें छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को टिकट दिया गया है। छिंदवाड़ा में कांग्रेस सांसद नकुलनाथ को बंटी टक्कर देंगे। बीजेपी ने इससे पहले 2 मार्च को मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीट में से 24 सीट के लिए अपनी पहली सूची जारी की थी। इसमें पूर्व सीएम री शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम भी शामिल थे। बची हुई 5 सीटों पर भी बीजेपी ने अपने उम्मीदवार तय कर दिये।
बीजेपी ने घोषित किये सभी 29 सीट पर नाम
- इस बार मैदान में बीजेपी के 14 नए चेहरे
- बालाघाट में बीजेपी ने पार्षद को थमाया लोकसभा का टिकट
- डॉ.भारती पारधी हैं बालाघाट नगर पालिका में पार्षद
- छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू देंगे नकुलनाथ को टक्कर
- विधानसभा चुनाव में कमलाथ से हार चुके हैं बंटी साहू
- शंकर लालवानी को इंदौर और अनिल फिरोजिया उज्जैन से लड़ेंगे चुनाव
- धार से बीजेपी ने मौजूदा सांसद छत्तर सिंह दरबार का टिकट काटा
- 2014 से 2019 तक सांसद रहीं सावित्री ठाकुर को दिया टिकट
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। राज्य की अहम सीट में से एक छिंदवाड़ा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। कांग्रेस ने पहले ही इस लोकसभा सीट पर पूर्व सीएम कलमाथ के बेटे और मौजूदा सांसद नकुलनाथ पर भरोसा जताया है तो भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को टिकट दिया है। विवेक बंटी साहू वहीं है जिन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ के सामने खड़े होने की हिम्मत दिखाई थी। हालांकि,विधानसभा चुनाव में कमलनाथ ने बंटी को 30 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। एक दिलचस्प बात यह भी है कि राज्य की 29 लोकसभा सीटों में से सिर्फ एक छिंदवाड़ा सीट ही कांग्रेस के पास है। इस सीट को हॉट सीट इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि बीजेपी किसी भी कीमत पर यह सीट अब कांग्रेस से छिनने के लिए बेकरार है। लेकिन यहां नकुलनाथ को हरा कर कमल खिलाना बंटी के लिए आसान नहीं है। कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने पिछले लोकसभा चुनाव में 35 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी। पिछले चुनाव में नकुलनाथ ने नाथनशाह कवर्ती को हराया था। माना जाता है कि छिंदवाड़ा में कांग्रेस का दबदबा शुरू से रहा है। खासतौर से कमलनाथ और नकुलनाथ यहां के दिग्गज नेता माने जाते हैं। यही वजह है कि इसे कांग्रेस का अभेद किला माना जाता है। बीजेपी इस किले को भेदने के लिए बेकरार है। जिसके लिए उसने विवेक साहू पर अपना भरोसा जताया है। बहरहाल छिंदवाड़ा के दंगल में किसे जीत मिलेगी और किसे हार? लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद ही इसका पता चल सकेगा।
शंकर लालवानी को खुद नहीं था भरोसा..यहां से मिलेगा टिकट
बीजेपी ने इंदौर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को दूसरी बार उम्मीदवार घोषित किया है। बुधवार शाम बीजेपी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई थी। जब लिस्ट जारी हुई तो शंकर लालवानी इंदौर के जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय पर ही मौजूद थे। यहां लोकसभा चुनाव के लिए हाईटेक कार्यालय बनाया गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी के हाईटेक चुनाव – कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इससे पहले मंच पर सब मुख्यमंत्री के आने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच जब मीडिया ने उन्हें बताया कि आपका नाम की घोषणा हो गई है तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। मोबाइल में उन्हें लिस्ट भी दिखाई गई जिसे देखकर लालवानी बोले कि लिस्ट कहीं फेक तो नहीं। बाद में दूसरे लोगों ने भी जब उन्हें बताया की वाकई में लिस्ट आ गई है तब उन्हें भरोसा हुआ। दरअसल इंदौर का टिकट बीजेपी ने होल्ड कर दिया था। माना जा रहा था कि इंदौर में बीजेपी किसी नए चेहरे को मैदान में उतारेगी। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर से केंद्रीय मंत्री के चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए थे तो किसी महिला को भी टिकट देने की भी बात हो रही थी। लेकिन आखिरकार सांसद शंकर लालवानी को ही पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया, लेकिन शंकर लालवानी को काफी देर तक इस पर भरोसा ही नहीं हुआ कि उन्हें वाकई में टिकट मिल गया है। सुबह से अटकलें चल रही थी कि बीजेपी ने इंदौर से प्रत्याशी ही घोषित नहीं किया है और कार्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में लोकसभा के लिए चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के ठीक पहले भाजपा ने लालवानी को लोकसभा का उम्मीदवार घोषित कर दिया।
संघ की करीबी मानी जाती हैं बालाघाट प्रत्याशी डॉ.पारधी
बालाघाट लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी डॉ.भारती पारधी को संघ की करीबी मानी जाती हैं। भारती पारधी साल 2000 में जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी हैं। उनके पति खीरसागर पारधी ने भी जिला पंचायत सदस्य की जिम्मेदारी उठाई थी। बता दें भारती पारधी पूर्व सांसद स्वर्गीय भोलाराम पारधी की बहू हैं। वे महिला मोर्चा के साथ जिला संगठन में भी कई पदों पर काम कर चुकी हैं। वर्तमान में वे बालाघाट नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 22 की पार्षद हैं। बता दें बालाघाट पंवार बाहुल्य जिला है। बीजेपी ने मौजूदा सांसद ढाल सिंह बिसेन को टिकिट न देकर भारती को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें बालाघाट सीट से भाजपा पिछले 6 चुनाव से लगातार जीत हासिल करती आ रही है।
बीजेपी के नए चेहरे जो देंगे कांग्रेस को चुनौती
बीजेपी ने जिन सीट पर नए उम्मीदवार उतारे हैं उनमें भोपाल, छिंदवाड़ा, दमोह, सीधी, जबलपुर, मुरैना, ग्वालियर, सागर, विदिशा, गुना, बालाघाट, होशंगाबाद, रतलाम और धार सीट हैं। जिन लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसदों को फिर टिकट दिया है उनमें खजुराहो (प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा), टीकमगढ़ (केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार), भिंड (संध्या राय), रीवा (जनार्दन मिश्रा), सतना (गणेश सिंह), शहडोल (हिमाद्री सिंह), राजगढ़ (रोडमल नगर) और मंडला (केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते) का नाम शामिल है। इसी तरह देवास (महेंद्र सिंह सोलंकी) और मंदसौर (सुधीर गुप्ता) के साथ खरगोन (गजेंद्र पटेल),बैतूल (दुर्गादास उइके), इंदौर (शंकर लालवानी), उज्जैन (अनिल फिरोजिया) और खंडवा (ज्ञानेश्वर पाटिल) भी शामिल हैं।