Budget 2025:आज खुलेगा मोदी 3.0 का पिटारा…जानें ‘सीतारमण’ के बजट में क्या होगा खास…क्या पूरी होगी मध्यम वर्ग की आस…!

Budget 2025:आज खुलेगा मोदी 3.0 का पिटारा…जानें ‘सीतारमण’ के बजट से क्या होगा खास…क्या पूरी होगी मध्यम वर्ग की आस…!

Budget 2025 : लोकसभा के बजट सत्र का आगाज हो चुका है। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में मोदी 3.0 का दूसरा पूर्ण बजट पेश करने वाली हैं। आमजन को मोदी सरकार के इस दूसरे पूर्ण बजट से बड़ी उम्मीदें हैं।

बजट सत्र का आज दूसरा दिन

8वीं बार बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

आज देश का आम बजट पेश करेंगे सीतारमण

आमजन को बजट से उम्मीदें

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का रिकॉर्ड आठवां बजट

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आल शनिवार 1 फरवरी को मोदी 3.0 का यूनियन बजट पेश करने वाली हैं। 2024 में मोदी 3.0 के फिर सत्ता में बाद आने वाला यह दूसरा पूर्ण बजट है। इस बजट से पहले लोकसभा चुनाव 2024 के बाद 23 जुलाई 2024 को एनडीए सरकार ने अपना पहला आम बजट संसद में पेश किया था। बता दें केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट है। इससे पहले वित्तमंत्री के तौर पर मोरारजी देसाई ने लगातार छह बार बजट पेश किया था। आज शनिवार की सुबह 11 बजे निर्मला सीतारमण

संसद पटल पर देश का बजट रखेंगी। देश में लगातार बढ़ती महंगाई और दुनियाभर में मंदी की आहट के चलते भारत के बजट 2025—26 पर सभी की निगाहें बनी हुईं हैं।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के रिकॉर्ड आठवें बजट में इस बार आयकर कटौती की उम्मीदें बढ़ती नजर आ रही हैं। बजट में महंगाई और स्थिर वेतन वृद्धि से जूझ रहे मध्यम वर्गीय परिवार को राहत देने के लिए आयकर दरों— स्लैब में कटौती या परिवर्तन की उम्मीद की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राजकोषीय घाटे को कम करने के मसौदे पर टिके रहते हुए वित्तीय वर्ष 2025-2026 के इस वार्षिक बजट में कमजोर पड़ती आर्थिक वृद्धि को सहारा देने के लिए भी उपाय कर सकती हैं।

पीएम नरेन्द्र मोदी के गरीब के साथ मध्यम वर्ग के उत्थान के लिए धन की देवी लक्ष्मी का आह्वान करने के बाद उम्मीद की जा रही है कि आयकर में राहत मिल सकती है। यह उम्मीदें खासकर निम्न मध्यम वर्ग को निर्मला सीतारमण के बजट से है। उम्मीद है कुछ राहत मिल सकती है। अर्थशास्त्री उम्मीद जता रहे हैं कि पहली तिमाही के आंकड़े निजी खपत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। निवेश गतिविधि में मामूली सुधार की ओर ही इशारा करते हैं। कहा जा रहा है कि भारत में चुनाव संपन्न होने के साथ अनुमान है। सरकारी खर्च बढ़ने से आने वाली तिमाहियों में वृद्धि को समर्थन मिलेगा।

10 लाख तक की आय क्या होगी टैक्स फ्री?

उम्मीद जताई जा रही है कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2025 में आयकर स्लैब से जुड़े बड़े परिवर्तन का ऐलान कर सकतीं हैं। उम्मीद तो यह भी की जा रही है कि नए टैक्स रिजीम के तहत 10 लाख तक की आमदानी टैक्स फ्री हो सकती है।

Exit mobile version