बारिश ने रोकी पीएम की राह ,पुणे दौरा रद्द
महाराष्ट्र में भारी बारिश दौर जारी है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे दौरा रद्द हो गया है बारिश के चलते पीएम को अपना पुणे दौरा रद्द करना पड़ा।
दिल्ली विधानसभा का सत्र आज से
दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज गुरुवार 26 सितंबर से से शुरू हो रहा है। बता दे यह विशेष सत्र कई मायनों में खास होगा। दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी सरकार में बतौर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी तक विधानसभा सत्र में शिरकत करते रहे हैं। इस बार ऐसा नहीं होगा। पहली बार ऐसा होगा जब केजरीवाल के स्थान पर आतिशी मुख्यमंत्री के रूप में सदन में मौजूद होंगी।
पैरासिटामोल सहित कई दवा क्वालिटी चेक में फेल
केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है इस रिपोर्ट में कुछ ऐसी दवाइयां का खुलासा हुआ है, जो इलाज के लिए आमतौर पर उपयोग की जाती है लेकिन, ये दवाएं क्वालिटी चेक में फेल हो गई हैं।इनमें पेरासिटामोल कुछ ऐसी दवाएं शामिल हैं, जो आमतौर पर उपयोग की जाती है। पेरासिटामोल को भी लोग बुखार में इस्तेमाल करते हैं। इनमें पैरासिटामोल, कैल्शियम और विटामिन डी की टैबलेट्स भी शामिल हैं।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा
आज रायपुर पहुंचेंगे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
दोपहर 3 बजे एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे रायपुर
जेपी नड्डा सदस्यता अभियान की करेंगे समीक्षा
पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे नड्डा
बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रहेंगे मौजूद
प्रदेशाध्यक्ष किरण देव सहित पदाधिकारी होंगे शामिल
बैठक के बाद नड्डा देर रात दिल्ली होंगे रवाना