ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट : पीएम मोदी गुयाना से स्वदेश रवाना, महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस की अहम बैठक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में भोजपुरी स्टार ने गाया गाना

breaking-plat

प्रधानमंत्री का तीन देशों का दौरा खत्म, गुयाना से दिल्ली रवाना हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इन देशों का दौरा पूरा हो चुका है। वह नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की यात्रा पूरी कर दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। पांच दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी रविवार सुबह नाइजीरिया की राजधानी अबुजा पहुंचे । 17 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली नाइजीरियाई यात्रा थी। इसके बाद पीएम ब्राजील गए और फिर गुयाना पहुंचे थे। जहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।

जॉर्जटाउन में PM मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को दिया महाकुंभ और अयोध्या आने का न्यौता

पीएम नरेंद्र मोदी ने जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्हें प्रयागराज महाकुंभ-2025 में शम्मिलित होने और अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिरदर्शन करने आने का न्यौता दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप अपने परिजनों और दोस्तों के साथ भारत आ सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों संबोधित करते हुए कहा 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, वे आप सभी को अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं…आप अयोध्या में भी भगवान राम के मंदिर भी देख सकते हैं।

महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले कांग्रेस की बैठक आज

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब कुछ ही घंटे का समय बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों दलों में हलचल तेज हो गई है। महाराष्ट्र कांग्रेस की ओर से आज शुक्रवार 22 नवंबर को अपने नेताओं की एक बैठक बुलाई है। जिसमें पार्टी के सभी प्रत्याशियों का होना जरूरी है। हालांकि यह सभी प्रत्याशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में जुड़ेंगे। इस दौरान प्रत्याशियों से मतदान का फीडबैक लिया जाएगा।

अमेरिका को टक्कर देगा बिहार!

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार दौरे के दौरान कहा 2029 में जब केंद्र में भाजपा नीत एनडीए सरकार के 15 साल पूरे होंगे, तब तक बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क इतना बड़ा हो जाएगा कि वह अमेरिका को टक्कर देगा । बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार के बोधगया में दो कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए यह बात कही।  उन्होंने कहा कि बिहार का रोड नेटवर्क अमेरिका के बराबर होगा।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में शामिल हुए भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव

बागेश्वर धाम के ‘पीठाधीश्वर’ पंडित धीरेंद्र शास्त्री 160 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकालने जा रहे हैं। इस यात्रा में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव भी शामिल हुए। खेसारी लाल ने बाबा के लिए गाना भी गया। खेसारी लाल यादव ने कहा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के प्रति जो सबका भाव है। वह दिखाई देता है। बाबा की बातें खुद के लिए नहीं होती है। उनका उद्देश्य अपने भारत को बड़ा करना है। को एक करना है।

Exit mobile version