ब्रेकिंग न्यूज अपटेड: पंजाब में जहरीली शराब का कहर….10 लोगों की मौत,प्रयागराज में संभल जामा मस्जिद सर्वे पर आज सुनवाई,स्कूल बस हादसा-भोपाल RTO जितेन्द्र शर्मा निलंबित,

liveindia-news-live-india-news-making-news-updates-delhi-punjab-haryana-13-may-2025 10 people of Amritsar district died after consuming poisonous liquor in Punjab

breaking news today

पंजाब में जहरीली शराब का कहर….10 लोगों की मौत

पंजाब में जहरीली शराब का कहर सामने आया है। यहां अमृतसर जिले के मजीठा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने
10 लोगों की मौत हो गई। यह 3 गांवों भुल्लर, टांगरा और संधा हैं। जहां पर 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 अन्य लोगों की की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका अमृतसर के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है। @Punjab poisonous liquor scandal अस्पताल में भर्ती अधिकांश लोगों में से कुछ की हालत इतनी गंभीर है कि वे बोलने की स्थिति में भी नहीं हैं। जिला प्रशासन ने मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई है।

छत्रपति संभाजी महाराज जयंती,दिल्ली से जयपुर पहुंची संभाजी महाराज शोभायात्रा

राजस्थान के राजभवन में आज मंगलवार 13 मई को छत्रपति संभाजी महाराज जयंती उत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने नासिक से आई संभाजी की अश्व सवार प्रतिमा के साथ शोभायात्रा का भाव भरा अभिनंदन किया। बता दें आज मंगलवार को दिल्ली से छत्रपति संभाजी महाराज की अश्व सवार प्रतिमा संग शोभा यात्रा राजभवन पहुंची थी। जहां राज्यपाल बागडे ने शोभायात्रा का अभिनंदन करते हुए संभाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही प्रतिमा की राजभवन में विधिवत पूजा अर्चना की गई। राज्यपाल ने कहा छत्रपति संभाजी महाराज धर्माभिमानी थे। संभाजी महाराज ने औरंगजेब के जुल्म सहे लेकिन राष्ट्र के स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं किया।

ऑस्ट्रेलिया के संघीय चुनाव, दूसरी बार लेबर पार्टी का कब्जा

ऑस्ट्रेलिया में संघीय चुनाव में वहां की लेबर पार्टी ने दूसरी बार सत्ता पर कब्जा किया है। दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और उनके मंत्रियों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण की है। कैनबरा में गवर्नमेंट हाउस में आज मंगलवार 13 मई की सुबह आयोजित समारोह में ऑस्ट्रेलिया में ब्रिटिश राजशाही के प्रतिनिधि गवर्नर-जनरल सैम मोस्टिन ने पीएम अल्बनीज उनके मंत्रिमंडल साथ विदेश मंत्रालय और सहायक मंत्रियों को आधिकारिक रुप से उनकी भूमिकाओं की शपथ दिलाई है। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंत्रालय के 42 सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।

प्रयागराज में संभल जामा मस्जिद सर्वे पर आज सुनवाई

सर्वे के आदेश को दी गई है चुनौती
निचली अदालत ने दिए थे सर्वे के आदेश
आदेश पर हाईकोर्ट ने लगा दी थी रोक
सभी पक्ष दाखिल कर चुके हैं जवाब
इलाहाबाद HC में सभी पक्ष करेंगे बहस

स्कूल बस हादसा…RTO जितेन्द्र शर्मा निलंबित

भोपाल में हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। बस के फिटनेस, बीमा और पंजीयन दस्तावेजों की अनदेखी को गंभीर लापरवाही मानते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी RTO जितेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह के आदेश के बाद हुई है। बता दें सोमवार की दोपहर में रोशनपुरा चौराहा से बाणगंगा चौराहा की तरफ जाते समय स्कूल बस अचानक ब्रेक फेल हो गए थे। जिसके कारण बस बेकाबू हो गई। इस दौरान बस ने पहले एक स्विफ्ट कार को टक्कर मारी। इसके बाद पास में खड़ी स्कूटी और अन्य दोपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में स्कूटी 22 वर्षीय महिला डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार से पांच लोग घायल हुए।

दिल्ली में “ऑपरेशन सिंदूर” के समर्थन में शौर्य सम्मान यात्रा

आज किया गया शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन
भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता को समर्पित यात्रा
कर्तव्य पथ से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक होगी यात्रा
CM, कैबिनेट मंत्री अन्य प्रमुख हस्तियां लेंगी भाग

Exit mobile version