ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: वायु सेना ने आसमान में ही कर दिया पाक का ना’पाक’ मंसूबा नाकाम,धरती पर सेना के जवानों ने दिया पाक को मुंहतोड़ जवाब,अमेरिका ने किया दखल से इंकार

breaking-plat

वायु सेना ने आसमान में ही कर दिया पाक का ना’पाक’ मंसूबा नाकाम

बीती रात पाकिस्तान की ओर से हमले की कायराना हरकत को लेकर भारतीय वायुसेना IAF ने आज शुक्रवार को बयान जारी किया है। वायुसेना की ओर से जारी बयान में बताया कि भारतीय सेना ने संयम और समझदारी से संतुलित तरीके से पाकिस्तान की ओर से किये जा रहे हवाई हमलों को नाकाम किया है। वायुसेना की ओर से कहा गया कि देश का रक्षा छत्र हमारा एयर डिफेंस बना है। भारतीय एयर डिफेंस ने सभी हमलों को नाकाम किया है। वायूसेना ने CUAS, पेचोरा, SAMAR और AD गन का उपयोग कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।

धरती पर भारतीय सेना के जवानों ने दिया पाक को मुंहतोड़ जवाब

इससे पहले भारतीय सेना की ओर से भी बयान जारी किया था। इस ऑपरेशन के तहत जहां एक ओर आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम ने भारतीय सीमा की रक्षा की, वहीं सेना के जवानों ने धरती पर मोर्चा संभाला और हर हमले का करारा जवाब दिया। एलओसी पर तैनात सेना की बटालियनों ने पाकिस्तान को उसकी ओर से की जा रही फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है। उसकी आगे बढ़ने की कोशिशों को भी जवानों ने विफल कर दिया। सेना के इस बयान के बाद से ही देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बलो ंने गश्त तेज कर दी है।
नागरिकों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।

भारत के विदेश मंत्री ने की इटली, ईयू , अमेरिकी नेताओं से फोन पर बात

भारत के विरुद्ध पाकिस्तान की ओर से की जाने वाली उकसाने वाली सैन्य कार्रवाई में तेजी के बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार देर रात इटली के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री एन्टोनियो ताजानी के साथ ही यूरोपीय संघ ईयू की विदेशी मामलों की वरिष्ठ प्रतिनिधि काजा कल्लास से फोन पर बातचीत की। उन्हें पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई के बारे में बताया गया। इटली के साथ ही यूरोपीय संघ के इन नेताओं के बीच विदेश मंत्री की यह बातचीत टेलीफाेन पर हुई जिसमें विदेश मंत्री ने उन्हें बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई ‘लक्षित ही नहीं संतुलित’ भी है। विदेश मंत्री जयशंकर ने इस बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए साझा की और कहा इटली के उप प्रधानमंत्री एन्टोनियो ताजानी के साथ टेलीफोन वार्ता की थी। भारत आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला कर रहा है इसके लिए भारत लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया पर चर्चा की गई है।

पश्चिमी सीमा क्षेत्र पाकिस्तान के हमलों को भारतीय सेना ने किया विफल

भारतीय सेना की ओर से आज शुक्रवार 9 मई को जानकारी देते हुए कहा गया है​ कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों की ओर से 8 और 09 मई की मध्य रात्रि पूरे पश्चिमी सीमा क्षेत्र पर ड्रोन के साथ ही अन्य हथियारों का इस्तेमाल कर कई हमले किए, नियंत्रण रेखा एलओसी पर भी कई जगह संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया, जिनका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए विफल कर दिया गया। भारतीय सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है पाक सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में एलओसी पर कई बार संघर्ष विराम उल्लंघन भी किया है। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन हमलों को भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से विफल किया। संघर्ष विराम के उल्लंघनों का भी हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

अमेरिका ने किया दखल से इंकार

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बड़ा बयान
भारत-पाकिस्तान संघर्ष ‘हमारा मामला नहीं’
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा-
‘अमेरिका इसे नियंत्रित नहीं कर सकता’
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर दी प्रतिक्रिया
अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक बयान में कहा है कि भारत पाक के बीच यह संघर्ष “मूल रूप से हमारा मामला नहीं है। अमेरिका इसे नियंत्रित नहीं कर सकता है। उन्होंने एक टेलीविजन साक्षात्कार में यह बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिका दोनों पक्षों से तनाव कम करने की अपील करेगा, लेकिन सीधे हस्तक्षेप नहीं करेगा। वेंस ने यह भी कहा है कि “हम इन देशों को नियंत्रित नहीं कर सकते है। मूल रूप से भारत की पाकिस्तान के साथ अपनी समस्याएं हैं। भारत ने पाकिस्तान को जवाब दिया है। अमेरिका इन दोनों देशों से थोड़ा तनाव कम करने का आग्रह कर सकता हैं, लेकिन हम एक ऐसे युद्ध के बीच में शामिल नहीं होने जा रहा है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि यह संघर्ष व्यापक युद्ध या परमाणु संघर्ष में नहीं बदलेगा।

उरी सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी,एक महिला की मौत

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में गुरुवार की रात सीमा पार से भारी गोलाबारी हुई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने आज शुक्रवार 9 मई को यह जानकारी दी है। मृतका की पहचान नरगिस बशीर के रूप में हुई है जो राजरवार उरी की रहने वाली थी। महिला की मौत पाकिस्तानी गोला फटने से हुई है। गोलाबारी में तीन अन्य घायल भी हुए है, जिनका उपचार जारी है।। घायलों ने बताया कि गुरुवार- शुक्रवार की दरम्यानी रात को बारामूला के साथ ही कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में नियंत्रण रेखा एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गई जिसके चलते लोग सुरक्षित इलाकों की ओर पलायन करने लगे। इस दौरान कुपवाड़ा में भारी गोलाबारी की गई।

Exit mobile version