ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव:198 इलेक्टोरल कॉलेज पर ट्रंप को मिली लीड, कमला हैरिस 109 पर आगे, बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का अंति​म संस्कार आज

breaking news today

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव:198 इलेक्टोरल कॉलेज पर ट्रंप को मिली लीड, कमला हैरिस 109 पर आगे

अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव लिए मतदान जारी है। डेमोक्रेट की ओर से प्रत्याशी भारतीय मूल की कमला हैरिस और रिपब्लिकन के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों की ओर से चुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी गई है। जिससे अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव के नतीजे क्या रहेंगे। राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव प्रचार के दौरान दोनों ही प्रतिद्वंद्वियों का पूरा ध्यान स्विंग स्टेट्स पर रहा है। अमेरिका में इन स्विंग स्टेट्स में से ही पेंसिल्वेनिया किंगमेकर बन सकता है।
बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा वैसे तो 270 है,लेकिन इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए ही वहां अगला राष्ट्रपति चुना जाएगा।

आज होगा बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का अंति​म संस्कार

बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का 72 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार राजधानी पटना में होगा। बुधवार सुबह 9.40 बजे की इंडिगो फ्लाइट से सिंगर का पार्थिव शरीर को पटना लाया गया। जहां राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा को अंतिम विदाई दी जाएगी। इससे पहले स्वर्गीय शारदा सिन्हा की पार्थिव देह शरीर अंतिम दर्शन के लिए पटना में रखी जाएगी। यहां उनके परिजन और इंडस्ट्री से जुड़े लोग प्रसिद्ध गायिका को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। पीएम मोदी समेत फिल्म और संगीत जगत से जुड़े लोगों ने शारदा सिन्हा के निधन पर दुख जताते हुए इसे सबसे बड़ी क्षति बताया है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: MVA घोषणापत्र होगी जारी, राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव रहेंगे मौजूद

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एमवीए का चुनावी घोषणा पत्र आज जारी होगा। इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी एसपी प्रमुख शरद पवार के साथ शिवसेना-यूबीटी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस जारी करेगी चुनावी गारंटी

वहीं कांग्रेस नागपुर में संविधान बचाव आंदोलन करने जा रही है। दोपहर करीब 1 बजे राहुल गांधी के साथ मल्लिकार्जुन खरगे आंदोलन में शामिल होंगे। शाम 6 बजे मुंबई में महाविकास अघाड़ी की बड़ी चुनावी जनसभा कांग्रेस बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स यानी बीकेसी में होगी। बीकेसी की रैली में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी अपनी पार्टी की चुनावी गारंटी जारी करने वाले है।।

घड़ी पर घमासान…एनसीपी के चुनाव चिह्न घड़ी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज बुधवार 6 नवंबर को नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी NCP के चुनाव चिह्न घड़ी को लेकर सुनवाई होने वाली है। बता दें शरद पवार की ओर से इस संबंध में याचिका लगाई है। दरअसल NCP दो हिस्सों में बंट चुकी है। एक हिस्से की कमान अजित पवार जो महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम है के पास है तो दूसरे हिस्से के मुख्यिया शरद पवार हैं। इन दोनों के बीच अब तक पार्टी के मूल चुनाव चिन्ह घड़ी को लेकर विवाद खत्म नहीं हो सका है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर पिछली बार 24 अक्टूबर को भी सुनवाई की गई थी। कोर्ट ने जिसमें अजित पवार गुट को राहत देते हुए कहा था कि अजित गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी NCP महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में चुनाव चिन्ह ‘घड़ी’ चिह्न का इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि निर्देश यह भी दिए गए थे कि उसे चुनावी बैनर और पोस्टर्स में यह लिखना होगा कि चुनाव चिन्ह का मामला विवाद का विषय है और कोर्ट में विचाराधीन है।

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 का समापन आज

मप्र में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां हुईं तेज

पूर्व सीएम कमलनाथ की सीएम डॉ.मोहन यादव से अपील

मप्र में IAS, IPS, IFS को मिलेगा 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता

Exit mobile version