ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट: पीएम मोदी संभालेंगे झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार का मोर्चा, छत्तीसगढ़ का राज्य उत्सव, शामिल होंगे एमपी के सीएम

पीएम मोदी संभालेंगे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार का मोर्चा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। यहां 20 नवंबर को होने वाले मतदान के मद्देनजर प्रचार तेज हो गया है। इसके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 8 से 14 नवंबर तक राज्य में पार्टी के प्रचार के लिए कई रैलियां करने वाले हैं। पीएम मोदी महाराष्ट्र में 8 से 14 नवंबर के बीच करीब 11 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

झारखंड में आज पीएम मोदी की पहली जनसभा

झारखंड विधानसभा चुनावी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार 4 नवंबर को गढ़वा पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी शहर के चेतना मैदान में आयोजित होने वाली चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि पहले यह सामने आया था कि पीएम की पहली चुनावी जनसभा चाईबासा में होगी लेकिन अब पीएम पहली जनसभा गढ़वा में करेंगे। सोमवार 4 नवंबर को करीब 12 बजे पीएम नरेंद्र मोदी चेतना मैदान के अस्थायी हेलीपैड पर उतरेंगे। वहीं पास में बने मंच से पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे।

छत्तीसगढ़ का राज्य उत्सव, शामिल होंगे एमपी के सीएम

रायपुर में राज्योत्सव का आयोजन ​राज्योत्सव का आयोजन आज सोमवार 4 से 6 नवम्बर तक नया रायपुर में होगा। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। तो वहीं 6 नवम्बर को देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्य अलंकरण और समापन समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान कई प्रसिद्ध कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। साथ ही शासकीय विभागों की ओर से विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

छत्तीसगढ़ बीजेपी सदस्य अभियान जारी

​छत्तीसगढ़ में बीजेपी का सदस्य अभियान जारी है। पार्टी सदस्य बनाने की कवायद जारी है। यहां 15 नवम्बर तक सदस्यता अभियान जारी रहेगा। पार्टी सदस्यता अभियान के जरिए आम जनता को बीजेपी की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास जारी है। बीजेपी ने अब तक छत्तीसगढ़ प्रदेश में बीजेपी ने 53 लाख से ज्यादा सदस्य बनाए हैं। बता दें वैसे तो 31 अक्टूबर को सदस्यता अभियान खत्म होना था, लेकिन पार्टी ने जिसे बढ़ाकर 15 नवंबर तक कर दिया है।

रायपुर में होगा भारतीय सड़क कांग्रेस अधिवेशन

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी छत्तीसगढ़ के रायपुर दौरे पर आने वाले हैं। बता दे प्रदेश में पहली बार भारतीय सड़क कांग्रेस अधिवेशन होने जा रहा है। 83वें कॉन्फ्रेंस की मेजबानी रायपुर को मिली है। ये कार्यक्रम 8 से 11 नवम्बर तक शहर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होगा। भारत की हर मेट्रो सिटी के बड़े डेवलपर्स रायपुर में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर जैसे देशों के कंस्ट्रक्शन एक्सपर्ट ही नहीं वैज्ञानिक भी यहां रायपुर पहुंचेंगे। साथ ही चार दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में रोड कंस्ट्रक्शन से जुड़ी नई तकनीक पर चर्चा और विचार विमर्श किया जाएगा।

Exit mobile version