ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट: पीएम मोदी के मन की बात आज, ममता के गढ़ कोलकाता में शाह, भारत-न्यूजीलैंड महिला वनडे क्रिकेट का दूसरा मैच आज

PM आज करेंगे ‘मन की बात, 115वें एपिसोड का प्रसारण होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार 27 अक्टूबर को अपने चर्चित कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासियों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। बता दें यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 115वीं कड़ी होगी।

मन की बात’ कार्यक्रम के हुए 10 साल पूरे
पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का प्रसारण आज
मन की बात का 115वां एपिसोड होगा प्रसारित
आज PM मोदी करेंगे 115वीं बार ‘मन की बात’
114 वां एपिसोड में PM मोदी ने किया था जिक्र
यह एपिसोड करने वाला है भावुक: पीएम मोदी

ममता के गढ़ कोलकाता में शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार रात कोलकाता पहुंचे। अमित शाह यहां पर भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने के साथ-साथ नवनिर्मित यात्री टर्मिनल और कार्गो गेट का उद्घाटन करेंगे।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारिणी का ऐलान

एमपी कांग्रेस की कार्यकारिणी हुई घोषित
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की टीम हुई तैयार
लगभग 10 महीनों के बाद तैयार हुई पटवारी की टीम
कांग्रेस की कार्यकारिणी में 17 उपाध्यक्ष बनाए गए
71 जनरल सेक्रेटरी, 16 एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य
40 विशेष आमंत्रित, 33 स्थाई आमंत्रित सदस्य
177 सदस्यों की बनाई गई कांग्रेस की कमेटी

कोलकाता में 30 अक्टूबर को जूनियर डॉक्टर की रैली 

कोलकाता के आरजी कर कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या की घटना करीब ढाई महीने बाद भी सुर्खियों में है। इतना समय बीत चुका है, लेकिन बावजूद इसके अभी तक असली अपराधी का पता पुलिस नहीं कर पाई है। इससे जूनियर डॉक्टर नाराज हैं। जूनियर डॉक्टरों ने एक सामूहिक सम्मेलन कर बुधवार 30 अक्तूबर को CBI के खिलाफ रैली निकालने का फैसला किया है।

मध्य प्रदेश के मौसम में बढ़ने लगी ठंड

मध्यप्रदेश में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक ठंड का असर बढ़ जाता है। पिछले करीब 10 साल से मध्यप्रदेश में यही ट्रेंड बना है।  मौसम का रुख इस बार भी ऐसा ही है। भोपाल के साथ ही इंदौर-ग्वालियर समेत कई शहरों में रात का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा पहुंचा है। वहीं पचमढ़ी का मौसम सबसे ठंडा है। यहां रात ही नहीं दिन भी ठंडे हैं। भोपाल की बात करें तो 10 में से 5 साल का सबसे ज्यादा ठंडा मौसम है। अक्टूबर में बारिश, गर्मी और ठंड का असर रहता है। भोपाल में बार 15 अक्टूबर को मानसून की विदाई हो गई थी।

MP को पीएम देंगे 3 नए मेडिकल कॉलेज की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी 29 को करेंगे वर्चुअल लोकार्पण
मंदसौर, सिवनी और नीमच में मेडिकल कॉलेज
मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे पीएम
कॉलेजों में 2024-25 से MBBS पाठ्यक्रम होगा शुरू
किसानों के खातों में डाली जाएगी किसान सम्मान निधि
मंदसौर मेडिकल कॉलेज में सीएम मोहन रहेंगे मौजूद

भारत-न्यूजीलैंड विमेंस टीम के बीच दूसरा वनडे आज

भारत और न्यूजीलैंड विमेंस टीम के बीच आज रविवार 27 अक्टूबर को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा।अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। बता दे की भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज Series खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया Team India की कमान हरमनप्रीत कौर के कंधों पर हैं। वहीं, न्यूजीलैंड की अगुवाई सोफी डिवाइन कर रहीं हैं। पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की टीम को 59 रनों से हरा दिया था। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज में बढ़तहासिल कर ली है।

Exit mobile version