आज संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मंगलवार 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। बता दें 26 नवंबर, 1949 को संविधान अंगीकार किया था। इस तरह संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे हो गये हैं। इसके उपलक्ष्य में आज मंगलवार को संविधान दिवस का पालन किया जाएगा। इस मौके पर संसद के सेंट्रल हॉल में एक विशेष कार्यक्रम होगा। हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान है कार्यक्रम में संविधान की यात्रा पर एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी।
चंडीगढ़ में दो नाइट क्लब के पास किये धमाके
चंडीगढ़ में मंगलवार की सुबह दो धमाके किये गये हैं। बता दें दो नाइट क्लब के पास आज मंगलवार तड़के धमाके होने की खबर मिली है। यहां देसी बमों से धमाके किए गये हैं। बताया जा रहा है कि अज्ञात बाइकसवारों ने चंडीगढ़ सेक्टर 26 स्थित इन नाइट क्लबों के पास संदिग्ध विस्फोटक फेंका था। धमाकों के बाद चंडीगढ़ पुलिस फॉरेंसिक टीमों की सहायता से मामले की जांच कर रही है।
वरिष्ठ IPS रश्मि शुक्ला को फिर बनाया महाराष्ट्र का DGP
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को एक बार फिर महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक डीजीपी के रुप में नियुक्त किया। बता दें इससे पहले पिछले 4 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पूर्व चुनाव आयोग ECI ने रश्मि शुक्ला का तबादला कर दिया था। यह घटनाक्रम चुनाव आयोग की ओर से रश्मि शुक्ला को महाराष्ट्र डीजीपी के पद से तत्काल ट्रांसफर करने के आदेश के कुछ दिनों बाद लिया गया है।
शिंदे की अपील..मेरा समर्थन न करें!
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। महायुति ने महाबहुमत हासिल कर लिया है। इसके बाद भी अब तक राजज्य में सीएम के पद को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। सीएम की दौड़ में बीजेपी के देवेन्द्र फडणवीस और शिवसेना के एकनाथ शिंदे के साथ एनसीपी के अजित पवार का भी नाम चल रहा है। इस बीच एकनाथ शिंदे ने अपने सर्मािकों से अपील की है। उन्होंने कहा कि कोई भी समर्थन के लिए उनके निवास पर एकत्र न हो।
मध्यप्रदेश में भी मनाया जाएगा संविधान दिवस
आयोजित होगा “संविधान दिवस” कार्यक्रम
“हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान” अभियान
राज्यपाल की उपस्थिति में आयोजित होगा कार्यक्रम
शासकीय,स्वशासी उपक्रमों,शैक्षणिक संस्थाओं में होंगे कार्यक्रम
भोपाल के रवीन्द्र भवन हंसध्वनि सभागृह में होगा कार्यक्रम
प्रदेश की विविध विभूतियों का किया जाएगा स्मरण
संविधान निर्माण सम्बंधी प्रदर्शनी लगाई जाएगी
संविधान संबंधी लघु फिल्म भी प्रदर्शित किए जाएंगे
संविधान के पूरे हुए 75 वर्ष
भोपाल में निकलेगी “संविधान दिवस पदयात्रा”
शाम 4बजे शुरू होगा “संविधान दिवस पदयात्रा”
यात्रा शौर्य स्मारक से होकर बोर्ड ऑफिस तक जाएगी
डॉ.बी.आर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे
माल्यार्पण के बाद शौर्य स्मारक जाकर होगी समाप्त यात्रा
विकसित “भारत यंग लीडर” डायलॉग के तहत प्रतियोगिता
प्रदेश स्तर पर चयनित युवाओं को PM से संवाद का अवसर
बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र आज मंगलवार 26 नवंबर से होगा प्रारंभ। आज सुबह 11 बजे शुरू सदन की कार्यवाही प्रारंभ होगी।
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में आज मंगलवार को होगी सुनवाई।
पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने दी इमरान समर्थकों को कड़ी चेतावनी। कहा रेड लाइन क्रॉस मत करो, अंजाम बुरा होगा।