जम्मू-कश्मीर की नवनिर्वाचित विधानसभा का पहला सत्र 4 नवंबर को
जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र अगले माह 4 नवंबर को आयोजित किया जाने वाला है। केंद्र शासित प्रदेश के एलजी मनोज सिन्हा ने पहली कैबिनेट बैठक की सिफारिश पर विधानसभा सत्र बुलाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। बता दें पिछले दिनों 17 अक्टूबर को राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की पहली बैठक में उपराज्यपाल से 4 नवंबर को विधानसभा सत्र बुलाने के साथ उसे संबोधित करने की सिफारिश की गई थी।
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर अलर्ट
अंडमान सागर से उठने वाले चक्रवाती तूफान ‘दाना’ बंगाल की खाड़ी की ओर तेजी से आगे बढ़ता नजर आ रहा है। मौसम विभाग की माने तो तूफान दाना आज गुरुवार 24 अक्टूबर की सुबह तक बंगाल की खाड़ी में गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। इसकी आशंका जताई जा रही है। यह गुरुवार 24 अक्टूबर की रात से अगले दिन शुक्रवार को 25 अक्टूबर की सुबह तक कभी भी ओडिशा स्थित पुरी जिले के साथ ही पश्चिम बंगाल दक्षिण 24 परगना जिले के सागर नामक टापू के बीच टकरा सकता है। इस दौरान हवा की गति 120 KMPH तक हो सकती
छत्तीसगढ़ में तूफान ‘दाना’ का असर, 14 ट्रेन कैंसिल
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के आज गुरुवार 24 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराने की संभावना है। इसके चलते रेलवे की ओर से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली करीब 14 ट्रेन बुधवार 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर शनिवार तक के लिए कैंसिल कर दी हैं। इससे पुरी की ओर जाने वाले अधिकांश यात्री परेशान नजर आए। बता दें तूफान ‘दाना’ के चलते छत्तीसगढ़ में मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग की माने तो राजधानी रायपुर और बस्तर संभाग के जिलों में 25 और 26 अक्टूबर को कहीं हल्की कहीं तेज बारिश की संभावना नजर आ रही है।
आज से केंद्र सरकार देगी पंचायत स्तर पर हर घंटे का मौसम अपडेट
पंचायती राज मंत्रालय आईएमडी पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सहयोग से आज गुरूवार 24 अक्टूबर से ग्राम पंचायत स्तर पर दैनिक मौसम पूर्वानुमान और हर घंटे मौसम का अपडेट प्रदान करेगी मौसम के पूर्वानुमान की सुविधा प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत-स्तर पर मौसम पूर्वानुमान की एक ऐतिहासिक पहल शुरू की जा रही है।
29 अक्टूबर को मनाया जाएगा 9वां आयुर्वेद दिवस
केन्द्रीय आयुष मंत्रालय की ओर से 29 अक्टूबर को 9वां आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस साल दुनिया भर के 150 से अधिक देश आयुर्वेद दिवस के लिए तैयारी में हैं। जिसे “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार” पर आधारित थीम को लेकर मनाया जा रहा है। इस मौके पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान एआईआईए नई दिल्ली आयुष मंत्रालय की ओर से एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है।
पुणे मेंआज से खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज गुरुवार 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा। भारतीय टीम को पहले टेस्ट में 8 विकेट से शिकस्त मिली थी।इसके बाद भारतीय टीम वापसी करने की कोशिश करेगी। पहले मैच में हुई गलतियों से टीम प्रबंधन सीख लेकर आगे बढ़ने की उम्मीद से आगे निकलने की कोशिश करेगी। साथ ही रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम इस दूसरे मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने को देखेगी।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले NCP अजित गुट के चुनाव चिन्ह पर सुनवाई आज
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच आज सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर सुनवाई होने वाली है। पिछली सुनवाई 2 अक्टूबर को हुई थी जिसमें एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर चुनाव चिन्ह ‘घड़ी’ के चुनाव में पर रोक लगाने की मांग की थी।