एमवीए की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, हो सकता है उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 99 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। वहींमहा विकास अघाड़ी गुट से एक बड़ी खबर सामने आई है। महाविकास अघाड़ी की आज सोमवार 21 अक्टूबर को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें सीट आंवटन घोषणा की जा सकती है। कौन सा घटक दल कितनी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा इसका ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जा सकता है।
पुलिस स्मृति दिवस आज, सीएम योगी करेंगेे बलिदानी जवान रोहित और सचिन के परिजनों को सम्मानित
आज सोमवार 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। पुलिसकर्मियों के कल्याण से जुड़ीं कई घोषणाएं भी कर सकते हैं। बता दें लद्दाख में 1959 में शहीद हुए 10 CRPF जवानों की याद में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। ऐसे में पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ कर्तव्य की वेदी पर प्राणों की आहुति देने वाले वीर सिपाही रोहित कुमार और सचिन राठी के परिजनों को सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान पुलिस कर्मियों के भत्तों में बढ़ोतरी सहित उनके कल्याण से जुड़ी कई योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। बता दें एक सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 के बीच देशभर में करीब 214 पुलिसकर्मी बलिदानी हुए। जिनमें दो वीर सिपाही उत्तर प्रदेश के भी हैं।
NDA का मतलब शंकराचार्य ने बताया नरेंद्र दामोदरदास का अनुशासन
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस अवसर मौजूद कामकोटि पीठ के शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की शंकराचार्य ने कहा कि ईश्वर प्रधानमंत्री मोदी के जरिए कई बड़े काम करवा रहे हैं। आपके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा देश काफी प्रगति कर रहा है। मजबूत नेतृत्व इस प्रगति के पीछे एक महत्वपूर्ण कारक है। PM नरेंद्र मोदी जैसे नेताओं का हमारे बीच होना भगवान का आशीर्वाद है। भगवान पीएम मोदी के जरिए कई बड़े काम करवा रहे हैं। शंकराचार्य ने NDA सरकार के शासन को ‘नरेंद्र दामोदरदास का अनुशासन करार दिया। उन्होंने कहा की जो नागरिकों की सुरक्षा, सुविधा और कल्याण पर केंद्रित है।
आंध्र प्रदेश के चीफ मिनिस्टर एन चंद्रबाबू नायडू इन दोनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल चंद्रबाबू नायडू की नई पॉपुलेशन पॉलिसी ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। बताया जाता है कि चंद्रबाबू नायडू अपने राज्य में ऐसी पापुलेशन नीति लाने वाले हैं, जिसमें दो से ज्यादा बच्चे वाले ही स्थानीय निकाय चुनाव लड़ सकेंगे। अब उनकी यह नई प्रस्तावित पापुलेशन पॉलिसी देश भर में सुर्खियों में है। बता दे की मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बढ़ती उम्रदराज आबादी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। बढ़ती चिंताओं का हवाला देते हुए चंद्रबाबू नायडू ने दक्षिणी राज्यों के परिवारों से अधिक बच्चे पैदा करने का आग्रह किया।
रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर बैठक आज
बीजेपी ने आज दोपहर 3 बजे होगी अहम बैठक
एकात्म परिसर में बुलाई गई महत्वपूर्ण बैठक
बैठक में आगामी रणनीति पर की जाएगी चर्चा
उपचुनाव के लिए एक कार्ययोजना की जाएगी तैयार
बैठक में मंडल, वार्ड, बूथ स्तर पर दी जाएगी जिम्मेदारी
पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी
नक्सलियों की कायराना करतूत
सुकमा में नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट
पुलिस के मुखबिर होने के शक में की ग्रामीण की हत्या
ASP आकाश राव ने की इस घटना की पुष्टि
पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी
सुकमा के ग्राम मेटागुड़ा थाना किष्टारम का मामला
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन
चौथी वाहिनी छग सशस्त्र बल परिसर में हुआ आयोजन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल रामेन डेका रहे मौजूद
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी कार्यक्रम में हुए शामिल
शहीद पुलिस अधिकारियों को दी गई श्रद्धांजलि
राज्यपाल ने शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों से की मुलाकात
लोहारीडीह हिंसा मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन आज
कांग्रेस पार्टी आज कवर्धा में करेगी प्रदर्शन
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज होंगे आंदोलन में शामिल
वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता भी इस आंदोलन में लेंगे भाग
पुलिस और सरकार के खिलाफ उठाएगी अपनी आवाज