प्रधानमंत्री मोदी गुयाना में इंडिया-कैरिबियन समिट की करेंगे अध्यक्षता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुयाना में कैरेबियाई देश डोमिनिका की ओर से ‘द डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया है। डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह अवॉर्ड दिया। बता दें कि कोविड महामारी के दौरान डोमिनिका को वैक्सीन पहुंचाने के लिए PM मोदी को यह अवॉर्ड प्रदान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यह वर्ड स्वीकारते हुए इस अवॉर्ड सभी भारतवासियों को समर्पित किया।
इसके अलावा गुयाना यात्रा के दौरान PM मोदी ने कैरेबियाई देशों के प्रतिनिधियों के साथ दूसरे इंडिया-कैरिकॉम समिट में हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त उन्हों कैरेबियाई देशों के प्रतिनिधियों से द्विपक्षीय चर्चाएं की।
भारतीय सेना मुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी को ‘नेपाल आर्मी के जनरल’ की मानद रैंक सम्मान
भारतीय सेना मुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी को ‘नेपाल आर्मी के जनरल’ की मानद रैंक से सम्मानित किया जाएगा। नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल इस सम्मान को प्रदान करेंग। बता दे नेपाल की ओर से सम्मानित किए जाने की यह परंपरा 1950 में शुरू हुई थी।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों पर 65.11% मतदान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज्य की 288 सीटों पर बुधवार को 65.11% मतदान हुआ। दे र रात 12 बजे तक अपडेट हुए डेटा के अनुसार सबसे ज्यादा वोटिंग कोल्हापुर सीट पर 76.25% और सबसे कम मतदान मुंबई सिटी में 52.07% दर्ज किया है । चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। वहीँ बीड विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी बालासाहब शिंदे की मतदान केंद्र पर ही हार्टअटैक के चलते मौत हो गई। धुले सीट पर एक पोलिंग बूथ पर भाजपा और वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई।
MP कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक
आज से दो दिन तक चलेगी बैठक
कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक
पॉलिटिकल अफ़ेयर्स कमेटी,एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक
बैठक में सीनियर लीडर शामिल होने की उम्मीद
कमलनाथ,दिग्विजय सिंह सहित कई दिग्गज रहेंगे मौजूद
22 नवंबर को होगी कार्यकारिणी की बैठक
प्रदेश के पदाधिकारी बैठक में होंगे शामिल
सभी सीनियर नेता और पदाधिकारी को किया आमंत्रित
MP में काँग्रेस संगठन को मजबूत करने बनेगी समितियां
प्रदेश में कांग्रेस बनाएगी मोहल्ला समिति
35-40 घरों के लिए तैनात होगा एक कार्यकर्ता
प्राथमिक इकाई वार्ड,पंचायत और बनेंगी बूथ कमेटी
मोहल्ला कमेटी का गठन किया जाएगा
विधानसभा सत्र के दौरान प्रदर्शन करने की तैयारी
एमपी पुलिस के नए डीजीपी के लिए दिल्ली में बैठक
राज्य ने केंद्र को 9 अधिकारियों के पैनल का नाम भेजा
डीजीपी का रहेगा 2 वर्ष का कार्यकाल
IPS कैलाश मकवाना,अरविंद कुमार,अजय शर्मा के नाम
डीजी जेल,स्पेशल डीजी ,पुलिस हाउस कॉर्प के एमडी के नाम
स्पेशल डीजी प्रोविजन आलोक कुमार का नाम शामिल
स्पेशल डीजी महिला सेल प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव का भी नाम शामिल
सीबीएसई 10 वीं ओर 12 वीं परीक्षा की डेट शीट जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से बुधवार रात को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी गई है। आमतौर पर सीबीएसई बोर्ड नवंबर के अंत तक या दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में परीक्षा की तिथियां घोषित करता है। इस बार डेट शीट बोर्ड की ओर से पहले ही जारी कर दी गई। इस बार बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से प्रारंभ होंगी, और 4 अप्रैल को परीक्षा खत्म होगी।
यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रक और बस के बीच भिड़ंत, 5 की मौत
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित टप्पल थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। जहां यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रक और बस के बीच भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे में करीब 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी, लेकिन इससे पहले ही हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।