ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: आसमान में हवा हुई ज​हरिली…घुट रहा दिल्ली का दम,पराली जलाने में एमपी आगे,श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा मैच

breaking-plat

आसमान में हवा हुई ज​हरिली…घुट रहा दिल्ली का दम

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण अब लोगों की परेशानी बन चुका है। दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स AQI बेहद ही खतरनाक हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी तो नोएडा के साथ गाजियाबाद और गुरुग्राम में हो रही है। यहां आज मंगलवार 19 नवंबर को भी कई AQI स्टेशन पर प्रदूषण AQI 500 के पार हो गया जो गंभीर से अधिक है। जबकि इससे एक दिन पहले सोमवार को भी इन सभी शहरों का AQI स्तर 500 से ऊपर ही था। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से वायु प्रदूषण को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजर जारी की है। इसके साथ ही बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 23 नवंबर तक तो जवाहरलाल नेहरू यूनिवार्सिटी ने 22 नवंबर तक ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन क्लास शुरू करने का फैसला लिया है। इसके अलावा दिल्ली और एनसीआर में शामिल स्कूल भी बंद कर दिए हैं। इन स्कूलों को भी ऑनलाइन क्लास लेने के आदेश दे दिए गए हैं।

दिल्ली सरकार को सुप्रीम फटकार, क्या 12वीं के छात्रों में फेफड़े नहीं होते

नोएडा और गाजियाबाद के साथ ही पूरे एनसीआर रीजन में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने फरमान सुनाया है। वहीं फटकार भी लगाई है कि इन सभी जिलों में अब ऑनलाइन क्लासेज चलाई जाएं। प्रदूषण के मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 10वीं और 12वीं की भी क्लास ऑनलाइन कराए जाएं। आदेश भी कोर्ट की ओर से दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी NCR के अंतर्गत आने वाले राज्यों को निर्देश देते हुए कहा वो ग्रैप चार के तहत लगी पाबंदियों पर तत्काल अमल करें। सुप्रीम कोर्ट की ओर से सभी राज्यों से इसे लेकर निगरानी कमेटी गठित करने को भी कहा है। बता दें सीएक्यूएम के ग्रैप चार नियम लागू करने के बाद दिल्ली में अब 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन मोड में चलाने का नियम भी लागू किया गया था।

आज गांधीनगर के दौरे पर शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मंगलवार 19 नवंबर को गुजरात के गांधीनगर में ऑल इंडिया पुलिस साइंस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। बता दें सामुदायिक पुलिस व्यवस्था से लेकर आपराधिक न्याय प्रणाली में एआई और पुलिस व्यवस्था में ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के भविष्य के साथ ही जेलों में कट्टरपंथ तक के मुद्दों पर दो दिनों में गुजरात के गांधीनगर में आयोजित 50वें अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान सम्मेलन में मंथन होगा। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। वे पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) की ओर से आयोजित और राष्ट्रीय रक्षा विवि की मेजबानी में हो रहे सम्मेलन के स्वर्ण जयंती संस्करण का उद्घाटन करेंगे।

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा मैच

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वन डे मैच खेला जाएगा। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का यह आखिरी मुकाबला है। अब तक श्रीलंका को इस श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल हो गई है। बता दें श्रीलंका ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर पहला वनडे दाम्बुला में 45 रन से जीत लिया था। अपनी धरती पर श्रीलंका की वनडे सीरीज में यह पांचवीं जीत है। इससे पहले उसने अफगानिस्तान के साथ भारत और वेस्टइंडीज को अपनी धरती पर हराया था।

G20 समिट में मोदी-बाइडेन के बीच मुलाकात — कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलकर खुशी होती है। सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, संयुक्त राष्ट्र महासचिव से भी मिले पीएम मोदी —G20 में भारत का जलवा

कोटि दीपोत्सवम में शामिल हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह— दीपोत्सव आयोजन का समझाया महत्व। कहा- दीपक का प्रकाश पूरे विश्व में फैलेगा —दीपोत्सवम में पहुंचे रक्षा मंत्री

राहुल गांधी ने गोल्डन टेंपल में टेका माथा। श्रद्धालुओं को पिलाया पानी। पिछले साल बर्तन धोने और जूते संभालने की सेवा कर चुके— गोल्डन टेंपल में रागा ने टेका माथा

हरियाणा विधानसभा में खट्‌टर सरकार वाले 2 बिल वापस। जॉब सिक्योरिटी बिल पर भड़कीं भुक्कल। CM को न हंसने की दी नसीहत —खट्‌टर सरकार के 2 बिल वापस

मणिपुर के 7 जिलों में अगले 2 दिन इंटरनेट बैन। स्कूल-कॉलेज भी बंद। केंद्र ने लिया सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की 50 कंपनियां भेजने का फैसला—मणिपुर में 2 दिन इंटरनेट बैन।

दिल्ली गुजरात के दौरे पर एमपी के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव

24 से सीएम डॉ.मोहन यादव जाएंगे विदेश लाएंगे निवेश

पराली जलाने में एमपी आगे

बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा

यूपी उप चुनाव,पोलिंग पार्टियां रवाना

Exit mobile version