ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट:काशी को पीएम देंगे करोड़ों की सौगात, निवेश की तलाश में महा आर्यमन जाएंगे दुबई

काशी को देंगे पीएम 1300 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी बाबतपुर हवाई अड्डा टर्मिनल समेत करीब 1300 करोड रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात अपने क्षेत्र के लोगों को देंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री वहां दो जन सभाओं को भी संबोधित करेंगे।

इसराइल ने अपने दुश्मन हमास चीफ याह्या सिनवार

को मार गिराया

इजराइल इसराइल ने अपने दुश्मन और
हमास चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया है। बता दे की
हमास चीफ याह्या सिनवार 7 अक्टूबर 2023 को इसराइल पर किए गए हमले का मास्टरमाइंड था।। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार रात को सिनवार की मौत की पुष्टि की। नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक वीडियो मैसेज में कहा- “हमने हिसाब चुकता कर दिया, लेकिन जंग खत्म नहीं हुई है, जंग अभी जारी है।

बता की इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने 16 अक्टूबर को रूटीन ऑपरेशन के दौरान सेंट्रल गाजा की एक इमारत पर हमला किया था। इस हमले में हमास के 3 सदस्यों के मारे जाने की खबर सामने आई। हालांकि बाद में जानकारी मिली थी कि हमले में मारे गए लोगों में से एक याह्या सिनवार है। जिसने इसराइल पर बड़ा अटैक किया था।

 

महा आर्यमन दुबई में भारत के लिए निवेश पर करेंगे चर्चा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जीडीसीए उपाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया दुबई के दौरे पर होंगे।भारत के स्टार्टअप को नई गति देने और इस क्षेत्र में मदद के लिए महाआर्यमन सिंधिया दुबई में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे महाआर्यमन 20 अक्टूबर को दुबई जाएंगे जहां जेम्स मॉर्डन एकेडमी में होने जा रहे आईपीएफ युवा सम्मलेन की अध्यक्षता करेंगे । सिंधिया दुबई में रह रहे भारतीय कारोबारियों के साथ भारत में निवेश करने के लिए भी बातचीत करेंगे। इसके साथ ही दुबई में बने विशाल हिंदू मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।

एमबीए की बैठक में आज फिर होगा सीट शेयरिंग पर मंथन 28 सीट पर होगी चर्चा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही सियासी दलों में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन और बैठक का दौरा जारी है। बात करें महा विकास आघाड़ी की तो राज्य की। 288 सीटों में से 260 सीट पर तक दलों के बीच लगभग सहमति बन चुकी है।
महा विकास आघाड़ी में राज्य की 260 सीट पर मंथन किया गया। इसके साथ ही इन पर सहमति भी बन गई है, लेकिन 28 सीट परअभी भी गतिरोध बरकरार है। बची हुई 28 सीटों के लिए आज एक बार फिर महा विकास आघाड़ी की बैठक होने जा रही है। जिसमें इन सीटों पर चर्चा होगी।

CM डॉक्टर मोहन यादव आज लेंगे बीजेपी की सदस्यता

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शुक्रवार की शाम 4:00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा मुख्यमंत्री को सक्रिय सदस्यता दिलाएंगे। बता दे भाजपा में एमपी में सक्रिय सदस्यता के लिए 100 सदस्य बनाने की शर्त रखी थी। सक्रिय सदस्यता का यह अभियान 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा। पार्टी की ओर से सक्रिय सदस्यता की सूची के परीक्षण के साथ दावे और आपत्ति के लिए जिला ही नहीं प्रदेश स्तर पर भी समितियां का गठन किया जा रहा है। मंडल अध्यक्षों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह पार्टी में आपराधिक छवि के लोगों को सक्रिय सदस्य बनने से रोके। इसके साथ ही पार्टी के जो नेता अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर सके उन्हें 10 दिन का अतिरिक्त समय पार्टी ने दिया है।

Exit mobile version