ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट: अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद J&K में उमर राज का आगाज, पंचकूला में BJP विधायक दल की बैठक,CM मोहन यादव होंगे शामिल

अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर को मिलेगा पहला मुख्यमंत्री, उमर लेंगे शपथ

जम्मू-कश्मीर को आज बुधवार 16 अक्टूबर को नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। उमर अब्दुल्ला J-K के नए सीएम के तौर रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। इस समारोह को एक तरह से INDIA ब्लॉक के शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है। खास बात यह है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर प्रदेश के पहले CM होंगे। समारोह का आयोजन आज बुधवार को होने जा रहा है। यह शपथ ग्रहण समारोह शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान अब्दुल्ला कैबिनेट के 9 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में समारोह में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित विपक्ष के कई नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

CM डॉ. मोहन यादव हरियाणा दौरे पर

पंचकूला में विधायक दल की बैठक में होंगे शामिल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी रहेंगे मौजूद
विधायक दल के नेता का करेंगे चुनाव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज हरियाणा के दौरे पर रहेंगे । बता दे जहां पर भाजपा विधायक दल की बैठक होने वाली है। जिसमें हरियाणा का नए नेता चुना जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हरियाणा का केंद्रीय ऑब्जर्वर बीजेपी ने नियुक्त किया है। विधायक दल की बैठक पंचकूला में होने वाली है।

चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटका, जावेद श्रॉफ अजीत पवार के गुट में शामिल

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही पार्टी बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जिसमें पहला झटका कांग्रेस को लगा है। मुंबई कांग्रेस पार्टी के महासचिव जावेद श्रॉफ ने अजित पवार वाली एनसीपी का दामन थाम लिया है। जावेद ने महाराष्ट्र के अजित पवार और राज्य एनसीपी प्रमुख सुनील तटकरे की मौजूदगी में पार्टी पार्टी की सदस्यता ली।

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में बारिश बनी बाधा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होने जा रही है जिसकापहला मुकाबला बुधवार से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। बता दे की भारत को आठ टेस्ट और खेलने हैं इनमें से पांच जीतने हैं, तभी जाकर भारतीय टीम WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई कर पाएगी। वहीं दूसरी और कीवी टीम केन विलियम्सन के बिना उतरेगी।

 

Exit mobile version