ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान आज,EC ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान आज

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। माना जा रहा है कि दोनों राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान आज मंगलवार 15 अक्टूबर को किया जा सकता है। बता दे महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 और झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म होने जा रहा है रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग महाराष्ट्र के साथ झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान करने वाला है। दोपहर करीब 3:30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। अनुमान लगाया जा रहा है कि महाराष्ट्र में पिछले दो बार हुए विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी एक ही चरण में सभी सीटों पर मतदान कराया जा सकता है। हालांकि झारखंड में विधानसभा के चुनाव की वोटिंग पांच चरणों में किए जाने की उम्मीद है। यहां पर पिछली बार भी पांच चरण में विधानसभा के चुनाव संपन्न कराए गए थे।

पीएम मोदी आज करेंगे डब्ल्यूटीएसए सम्मेलन का उद्घाटन

पीएम नरेन्द्र मोदी आज मंगलवार 15 अक्टूबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन – वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन स्टैंडर्डाइजेशन असेंबली डब्ल्यूटीएसए 2024 का उद्घाटन करने वाले हैं। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 8वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 का उद्घाटन भी करेंगे। बता दें डब्ल्यूटीएसए के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के मानकीकरण कार्य के लिए नियंत्रक एक सम्मेलन है। इसे हर चार साल में एक बार आयोजित किया जाता है। भारत और एशिया–प्रशांत में पहली बार आईटीयू–डब्ल्यूटीएसए सममेलन का आयोजन होने जा रहा है। बता दें यह एक अहम वैश्विक कार्यक्रम है। जिसमें डिजिटल, दूरसंचार और आईसीटी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले करीब 190 से अधिक देशों के 3 हजार से अधिक उद्योग जगत के दिग्गज और नीति–निर्माता के साथ तकनीकी विशेषज्ञ शामिल होंगे।

राजस्थान में डेंगू का कहर डॉक्टर और RAS अधिकारी सहित 6 की मौत

राजस्थान में बारिश के बाद डेंगू का प्रकोप को बढ़ता जा रहा है। यहां पर एक डॉक्टर और एक और आरएएस अधिकारी के साथ अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत डेंगू के चलते हो चुकी है। डेंगू के कारण मरने वालों में 14 साल का लड़का भी शामिल है। गिरिराज को चार दिन पहले अलवर के अस्पताल में तेज बुखार के चलते भर्ती कराया गया था। मरीज में डेंगू की पुष्टि की के बाद 2 दिन तक इलाज किया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

उप्र: बहराइच हादसे में लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई

अफ़सरों पर जल्द हो सकती है बड़ी कार्यवाही
CM योगी ने दोषियों पर कार्यवाही के दिए निर्देश
स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर होगी बड़ी कार्रवाई
ADG कानून व्यवस्था भी बहराइच में करेंगे कैम्प
बहराइच से लौटने के बाद DGP को देंगे अपनी रिपोर्ट

कुशीनगर: भगवान राम पर टिप्पणी को लेकर बवाल

सैकड़ों युवकों ने किया बवाल
गांधी चौक पर सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग
आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सीओ के आश्वासन पर माने प्रदर्शनकारी
तनाव की स्थिति देख मौके पर मौजूद पुलिस
पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में लिया
पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी
विशुनपुरा थाने के गांधी चौक पर बवाल

Exit mobile version