कैलिफोर्निया में डोनाल्ड ट्रंप रैली मैं हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार बंदूक और भरी हुई हैंडगन बरामद
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की गतिविधि तेज हो गई है। इस बीच राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई है। यहां कैलिफोर्निया के कोचेला में ट्रंप की रैली वाले स्थान पर जगह के पास अवैध बंदूक और कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
हालांकि सीक्रेट सर्विस की ओर से बताया गया है कि कि उसे गिरफ्तारी के बारे में पता था। इस घटना के दौरान न तो डोनाल्ड ट्रंप और न ही रैली में शामिल होने वाले लोगों को किसी प्रकार का खतरा था। एफबीआई और अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय की ओर से जारी एक साझा बयान में कहा गया है कि हालांकि, इस समय कोई संघीय गिरफ्तारी नहीं की गई है, लेकिन जांच जारी है।
हरियाणा में नायब सरकार के गठन की तैयारी, 17 को शपथ, पीएम मोदी होंगे शामिल
हरियाणा में नई सरकार के गठन की कवायत तेज हो गई है बीजेपी की ओर से नायब सिंह सैनी एक बार फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने वाले हैं 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे
हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इसे लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन पंचकूला के लिए ऐतिहासिक और अविस्मरणीय पल होगा। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नए मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। हरियाणा के लोगों ने पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा एक बार फिर से सरकार बनाने का मौका दिया है यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि 17 अक्तूबर को प्रधानमंत्री मोदी पंचकूला पधार रहे हैं। नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नया मंत्रिमंडल बनने जा रहा है।
इंडिया के विमान को बम से उड़ने की धमकी !
एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सनसनी फैल गई। इस धमकी के बाद विमान को दिल्ली डायवर्ट किया गया। बता दे यह फ्लाइट न्यूयॉर्क जा रही थी फ्लाइट के सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के इस विमान को बम की धमकी के बाद सोमवार 14 अक्टूबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। जांच पड़ताल में लगे अधिकारियों ने बताया कि विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं और आगे की जांच की जा रही है।
प्रतिमा विसर्जन के दौरान बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा
उत्तर प्रदेश के बहराइच में प्रतिमा विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा में एक युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 25 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। इसके बाद बहराइच के कई हिस्सों में हिंसा हुई। इस बीच देर रात मुख्य आरोपी सलमान समेत कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। इस मामले में पूजा कमेटी आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। देर रात तक इस बात पर अड़ी रहीं ।
प्रयागराज महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक,
अभा अखाड़ा परिषद का निर्णय
उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में 2025 में महाकुंभ का आयोजन किया जाना है। धार्मिक आयोजन को लेकर
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने गैर हिंदूओं के प्रवेश को वर्जित करने का निर्णय किया है। परिषद अध्यक्ष निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि गैर हिंदुओं की और से कहीं थूक कर, कहीं मूत्र कर सनातन संस्कृति को भ्रष्ट करने की चेष्टा की जा रही है।ऐसे में उन्होंने कहा किकुंभ से पहले ही राज्य सरकार को यह तय करना होगा कि कौन जूस बेचेगा। कौन खाना खिलाएगा। यदि धार्मिक आयोजन कुंभ में भी इस तरह का कृत्य सामने आया तो सनातनी इसके बाद चुप नहीं बैठेंगे और ऐेसे लोगों को नागा संन्यासी दंडित करेंगे।