ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट :एमपी के देवरी से BJP विधायक ने लिखा इस्तीफा

पीएम मोदी की न्यूजीलैंड  और जापान के प्रधानमंत्रियों से मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा लाओस पर हैं। जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनियुक्त जापानी पीएम शिगेरू इशिबा से मुलाकात की। इस मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुनियादी ढांचे के साथ कम्युनिकेशन और रक्षा समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को वार्ता की। पीएम ने वियनतियाने में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन से हटकर न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन से भी मुलाकात की। उन्होंने 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के मौके पर जापान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री इशिबा से मुलाकात कर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने जापान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सफलता की कामना की।

भ्रष्टाचार के खिलाफ पीएम ने दिए कठोर कार्रवाई के संकेत

काम नहीं करने वाले और भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपना काम ठीक से नहीं करने वाले अधिकारियों और भ्रष्टाचार पर नकेल कसने पर जोर दिया है। पीएम मोदी ने केंद्रीय सचिवों से इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है कि नियमों के अनुसार कर्मचारियों के प्रदर्शन का कठोर मूल्यांकन किया जाना चाहिए है। इस मूल्यांकन के तहत ‘सार्वजनिक हित’ में किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को समय से पहले रिटायर करने का पूर्ण अधिकार देता है।

पीड़ित को न्याय नहीं मिलने पर भाजपा विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा इस्तीफा!

मध्य प्रदेश के सागर जिले में सियासत गरमा गई है। जिले के देवरी से भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने बीती  देर रात अपना इस्तीफा लिख दिया। विधायक ने यह इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष के नाम पत्र लिखा है। जिसमें विधायक ने एक मामले को लेकर कहा है कि पीड़ित पक्ष के साथ न्याय नहीं होने से वह बहुत आहत है, इसलिए विधानसभा की सदस्यता इस्तीफा दे रहे हैं ।

MP में दिवाली मनाएगा संघ परिवार…

ग्वालियर में ग्वालियर मेंआरएसएस प्रचारकों का प्रशिक्षण वर्ग होने जा रहा है। संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे। बता दे की चार दिवसीय अखिल भारतीय प्रशिक्षण वर्ग इस बार ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण वर्ग अगले महीने 1 नवंबर से प्रारंभ होगा जो 4 नवंबर तक चलेगा। इससे पहले 30 अक्टूबर को सभी प्रचारक ग्वालियर के केदारधाम सरस्वती शिशु मंदिर में एकत्र होंगे।

बुधनी विजयपुर उपचुनाव की तैयारी में कांग्रेस

मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर जल्दी उपचुनाव होने वाले हैं। इन उपचुनाव को लेकर भाजपा के साथ ही कांग्रेस ने भी तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस की प्रत्याशी चयन  समिति के सदस्य 14 और 15 अक्टूबर को बुधनी, विजयपुर पहुंचेंगे। प्रत्याशी चयन हेतु ब्लाकों में कांग्रेसजनों से रायशुमारी करेंगे। बता दे योग्य प्रत्याशी चयन के लिए समितियों का किया गठन किया गया है।

बदल गया छत्तीसगढ़ के सीएम साय का आवास

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने नवरात्रि के मौके पर अपना ठिकाना बदल दिया है। पहले सीएम आवास का एड्रेस बदला अब सीएम साय ने अपने ऑफिस का भी एड्रेस बदल दिया है। सीएम विष्णु देव साय ने अब नवा रायपुर सेक्टर 24 स्थित अपने निवास कार्यालय में कामकाज भी शुरु कर दिया है। सीएम के सचिव राहुल भगत के साथ ही दूसरे कई अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का नवा रायपुर स्थित नए कार्यालय में स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने भी कुछ अहम फाइलों को अनुमोदित किया।

अक्टूबर में जून वाली गर्मी!

नवरात्रि के बाद दशहरा भी आ गया लेकिन गर्मी है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। हर साल दशहरा आते-आते दिल्ली के साथ यूपी में हल्की ठंड पड़नी शुरू हो जाती थी। लेकिन इस साल अब यहां लोग पसीने से भीग रहे हैं। दिल्ली-NCR की आत करें तो पिछलीे कुछ दिनों से चटक धूप निकल रही है। जिस की वजह से गर्मी काफी बढ़ गई है। लोगों गर्मी से काफी परेशान हैं।इस बीच मौसम विभाग की माने तो अभी आने वाले 10 से 15 दिनों तक दिल्ली ही नहीं उत्तरप्रदेश में भी मौसम शुष्क ही बना रहेगा। इसके बाद ही तापमान में किसी तरह की गिरावट आएगी। जिससे मौसम ठंडा हो जाएगा।

Exit mobile version