भारत और रूस के बीच दिल्ली में आज होगी इंटर गवर्मेंटल कमीशन की बैठक
आज मंगलवार 12 नवंबर को राजधानी दिल्ली में भारत और रूस के बीच इंटर गवर्मेंटल कमीशन (IGC की बैठक का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भारतीय डेलिगेशन की अध्यक्षता करेंगे।
विस्तारा एयरलाइंस आज से एयर इंडिया के नाम भरेगी उड़ान
विस्तारा एयरलाइंस आज मंगलवार 12 नवंबर से इतिहास बन गई। कल सोमवार 11 नवंबर को इस एयरलाइंस ने विस्तारा नाम के साथ आखिरी उड़ान भरी थी।अब आज 12 नवंबर मंगलवार से विस्तारा की सभी फ्लाइट्स का संचालन एयर इंडिया करेगी। इसी के साथ यात्री टिकट बुकिंग एयर इंडिया के नाम से ही कर पाएंगे।
पीएम मोदी आज महाराष्ट्र में करेंगे चार जनसभा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए हर दिन चुनावी पारा बढ़ता ही जा रहा है। झारखंड में 13 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है। वहीं दूसरे चरण के लिए हर दल के नेता लगातार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा और रैलियां कर मतदाता को अपने पाले में करने में लगे हैं। NDA और बीजेपी के दिग्गज नेता भी महाराष्ट्र-झारखंड में ताबड़तोड़ रैलियां कर चुनाव अभियान को धार देने में लगे हैं। इस बीच पीएम मोदी आज मंगलवार 12 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चार रैलियां करेंगे। पीएम मोदी आज चिमूर के साथ सोलापुर और पुणे में चुनावी रैली करेंगे। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के साथ झारखंड़ के चुनावी दौरे पर रहेंगे। इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी झारखंड में दूसरे चरण की सीटों पर चुनावी रैली कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे।
एकादशी तिथि आज, योग निद्रा से जागेंगे जगत के पालनहार
आज मंगलवार 12 नवंबर को कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि पर देवउठनी एकादशी का पर्व मनाया जा रहा है। मान्यता है कि जगत के पालनहार भगवान विष्णु आषाढ़ शुक्ल एकादशी को चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं। इस के बाद कार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन योग निद्रा से जागते हैं। इन चार माह में देव शयन के चलते सभी मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं। मान्यता है कि देवउठनी एकादशी पर जब देव योग निद्रा से जागते हैं, तब मांगलिक कार्य संपन्न हो पाता है। देव जागरण अथवा उत्थान होने के कारण इसे देवोत्थान एकादशी कहते हैं।
आज होगा शालिग्राम संग तुलसी विवाह
देवउठनी एकादशी पर आज भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह की रस्मों को संपन्न कराया जाएगा।इस आयोजन की परंपरा निभाई जा रही है। देव उठनी एकादशी पर आज मंगलवार को भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह किया जाएगा । मध्यप्रदेश के मंदिरों में भी आज विशेष आयोजन किए जाएंगे। इन्हीं में से एक इंदौर का पचकुइया श्रीराम मंदिर भीहै। कहते हैं इंदौर के इस प्राचीन मंदिर में भगवान शालिग्राम की प्रतिमा को विराजित करने संतों का जत्था करीब 11 साल तक पैदल चला और नेपाल के दंडकी से भगवान की प्रतिमा को सिर पर लेकर इंदौर लाया। इस के बाद से ही यहां हर साल देव उठनी एकादशी पर शालिग्राम और तुलसी विवाह की परंपरा निभाने का क्रम जारी है। यह परंपरा बीते करीब 550 साल से लगातार जारी है।
उज्जैन में आजकालिदास सम्मान समारोह आज,
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे शामिल
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज मंगलवार 12 नवंबर को उज्जैन आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति धनखड़ की सुरक्षा के लिए एमपी पुलिस विभाग अलर्ट पर है। यही वजह है कि राजधानी भोपाल से करीब 1 हजार पुलिस जवान उज्जैन पहुंचे हैं। जो उप राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात हैं। पुलिस जवाओं का यह दल रविवार को ही भोपाल से उज्जैन आ गए थे। बता दें उपराष्ट्रपति धनखड़ आज 12 नवंबर को उज्जैन के कालिदास समारोह का शुभारंभ करेंगे। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे उपराष्ट्रपति उज्जैन आने वाले हैं। जबकि 4 बजकर 20 मिनिट पर उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना होंगे।
नई दिल्ली में आज विद्युत मंत्रियों का सम्मेलन
नई दिल्ली में इंटरनेशन कन्वेंशन एण्ड एक्सपो सेंटर यशो भूमि द्वारका में विद्युत मंत्रियों और विद्युत सचिवों का सम्मेलन होगा। जिसमें एमपी के उर्जा मंत्री प्रदद्युम्न सिंह तोमर भी शामिल होंगे। सम्मेलन में मध्यप्रदेश में बिजली के क्षेत्र में अब तक किये गये उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी मंत्री तोमर देंगे।