ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट: जम्मू कश्मीर और हरियाणा में मतगणना जारी, रुझानों में बीजेपी पर कांग्रेस भारी

हरियाणा- जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव मतगणना जारी,रुझान में कांग्रेस भारी

जम्मू और कश्मीर के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव
की मतगणना जारी है। हरियाणा में जहां बीजेपी कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों के बीच मुकाबला है तो यही स्थिति जम्मू कश्मीर में भी नजर आ रही है। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में मतदान किया गया था तो वही हरियाणा में एक चरण में 5 अक्टूबर को वोट डाले गए थे।जहां विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज 8 अक्टूबर को आ रहे हैं। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। जल्दी ही पहला रुझान आ जाएगा। हालांकि, दोपहर तक तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी कि कहां कौन सी पार्टी की सरकार बन सकती है।

मतगणना के बीच सीएम ने की हनुमान जी की आराधना

हरियाणा राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान के बाद अब मतगणना जारी है। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जारी है। इस बीच, कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कुरुक्षेत्र स्थित ब्रह्मसरोवर स्थित श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने में पूजा अर्चना की।

हरियाणा की 90 सीटों पर 93 काउंटिंग सेंटर बनाए

हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने 93 मतगणना केंद्र बनाए हैं । जहां पर मतगणना जारी है। बात करें बादशाहपुर, गुरुग्राम और पटौदी विधानसभा सीट की तो यहां पर काउंटिंग के लिए 2-2 सेंटर और बाकी 87 विधानसभा सीटों के लिए एक-एक सेंटर बनाया गया है। हरियाणा में 5 अक्टूबर को हुए चुनाव में प्रदेश में 67.90% फीसदी मतदान हुआ था, यह मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव से 0.03% कम है।
हरियाणा की 90 सीटों के लिए इस बार चुनाव के मैदान में 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं सहित कुल 1,031 प्रत्याशी अपने-अपने लिए वोट मांगते नजर आए।

चुनावी राज्यों में राहुल के पीएम  मोदी से ज्यादा दौरे

हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे शुरू हो गए हैं। तस्वीर दोपहर तक साफ हो जाएगी की सत्ता किसके हाथ लगी। बात करें चुनाव प्रचार की तो यहां पर दोनों ही राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अधिक कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की रैली और सभाएं हुई है। ऐसे में देखना होगा कि इस बार कांग्रेस इन दोनों राज्यों में किस तरह से कांग्रेस का प्रदर्शन नजर आएगा। हालांकि मतदान के बाद जो एग्जिट पोल जारी हुए थे उसमें कांग्रेस को दोनों ही राज्यों में बढ़त दिखाई गई थी। माना जा रहा है कि हरियाणा में कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में वापसी कर सकती है।

इसराइल ने दी लेबनान के दक्षिणी तट पर बड़े हमले की चेतावनी

ईरान और इजराइल का युद्ध हमने का नाम नहीं ले रहा है इस बीच इजराइली सेना ने चेतावनी देते हुए कहा कहा कि वे जल्द ही लेबनान के दक्षिणी तटीय इलाके में मिलिट्री ऑपरेशन ऑपरेशन शुरू करने वाले हैं। इजरायली सी ने लेबनान के नागरिकों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी है। जानकारी मुताबिक मछुआरों को भूमध्य सागर में करीब 60 किलोमीटर तक ना जाने की चेतावनी इजरायली सेवा की ओर से जारी की गई है। इजराइली सेना ने दावा करते हुए कहा कि उन्होंने सोमवार को एक घंटे के भीतर साउथ लेबनान में करीब 120 से ज्यादा हिजबुल्लाह ठिकाने को निशाना बनाया है। वहीं दूसरी ओर लेबनान की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि इसराइल के इस हमले में कम से कम 10 फायरफाइटर्स की मौत हुई है। इसके अतिरिक्त अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं। बता दे की युद्ध के बीच इजराइली सेना का दक्षिण लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर मैदानी ऑपरेशन जारी है। हालांकि इस दौरान सोमवार को दो इजराइली सैनिकों की मौत हो गई। जबकि वहीं लेबनान में अबतक 11 इजराइली सैनिकों की जान ईरानी हमले में जा चुकी है।

Exit mobile version