ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: महाराष्ट्र में CM को लेकर एक बार फिर होगी महायुति की बैठक,झारखंड में कैबिनेट विस्तार पर मंथन जारी,UP के CM योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा

breaking-plat

महाराष्ट्र में CM को लेकर एक बार फिर होगी महायुति की बैठक

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का पद किसे मिलेगा इस पर सस्पेंस बरकरार है। आज रविवार को नए CM को लेकर मंथन का दौर जारी है। मुंबई में एक बार फिर आज रविवार को महायुति की बैठक हो सकती है। बता दें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे घमासान के बीच दिल्ली में अमित शाह के घर पर महायुति की बैठक हुई थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इस बैठक में शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे भी बैठक में शामिल हुए थे। हालांकि इस बैठक में भी महाराष्ट्र के सीएम चेहरे से पर्दा नहीं उठा।

झारखंड में कैबिनेट विस्तार पर मंथन जारी

झारखंड में अब कैबिनेट विस्तार पर मंथन जारी है। कैबिनेट विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले झारखंड कांग्रेस प्रमुख केशव महतो। बता दें हेमंत सोरेन ने झारखंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। हालांकि अब तक झारखंड मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि कांग्रेस और आरजेडी सरकार में कई अहम मंत्रालय की मांग रहे हैं। वहीं झामुमो सीएम समेत 12 मंत्री मंत्रिमंडल का हिस्सा हो सकती है। इस सबके बीच सीपीआई-एमएल ने ऐलान किया है कि वह किसी भी मंत्री पद के लिए दावा नहीं करेगी। जबकि जेएमएम के सहयोगी आरजेडी की ओर से चार सीटें जीतीं है, वे दो मंत्रालय चाहते हैं। कांग्रेस को 16 सीट पर जीत मिली है और चार मंत्रालय की मांग कर रही है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा

संभल में हिंसा की जांच के लिए पहुंचेगी आयोग की टीम

योगी के मंत्री नन्द गोपाल नन्दी की कार हादसे का शिकार

खाद  को लेकर सीएम डॉ.मोहन यादव ने दिए सख्त निर्देश

MP में साइबर हेल्प डेस्क का शुभारंभ

Exit mobile version