ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट: जम्मू कश्मीर में तीसरे चरण का मतदान जारी, पीएम मोदी ने की जम्मू कश्मीर के मतदाताओं से खास अपील

जम्मू कश्मीर में 40 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान जारी

Jammu Kashmir Polls: जम्मू-कश्मीर में आज सोमवार 1 अक्टूबर 2024 को विधानसभा चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण पूरा किया जा रहा है। मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार लगने लगी है। तीसरे चरण में 40 सीटों पर वोटिंग जारी है। बता दे जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज 39.18 लाख से अधिक मतदाता 415 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

पीएम मोदी ने की जम्मू कश्मीर के मतदाताओं से खास अपील

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटरों को खास संदेश दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। वे सभी मतदाताओं से अनुरोध करते हैं वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं। अपना वोट आवश्य डालें। उन्होंने कहा विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी।

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी,
केजरीवाल बोले क्या दिल्ली किसी एक शख्स की बपौती है

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोनम वांगचुक को हिरासत में लिए जाने पर अपना आक्रोश जाहिर किया है। केजरीवाल ने ने कहा कि कभी किसानों को दिल्ली आने से रोका जाता है तो कभी लद्दाख के लोगों को।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्या दिल्ली किसी एक शख्स की बपौती है? वहीं दूसरी ओर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाया और कहा वांगचुक के साथ आतंकियों जैसा सलूक किया जा रहा है। बता दे इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया।

मानसून रवानगी की ओर मौसम विभाग का ऐलान खत्म हुई मानसूनी बारिश

IMD की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया है कि 2024 का दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सोमवार को आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया। इस मानसूनी बारिश दौरान भारत में 934.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो दीर्घावधि औसत का करीब 108 प्रतिशत और 2020 के बाद से सबसे अधिक बारिश है।

पुणे दौरे पर MP के CM डॉ मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज महाराष्ट्र के पुणे जाएंगे। पुणे में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी
पर रहेंगे।महाराष्ट्र प्रवास पर रहेंगे सीएम
सुबह 11.30 बजे पुणे महाराष्ट्र होंगे रवाना
1.30 बजे पुणे में थीम पार्क शिवसृष्टि का करेंगे भ्रमण
शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित है थीम पार्क
3.30 बजे रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम
शाम 7.40 पुणे से भोपाल पहुंचेंगे सीएम डॉ मोहन यादव

सीएम करेंगे ओलम्पिक और पैरालम्पिक पदक विजेताओं का सम्मान

एमपी के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर ओलम्पिक एवं पैरालम्पिक खेल-2024 के पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान करने वाले हैं। सम्मान समारोह भोपाल के तात्या टोपे खेल स्टेडियम स्थित बेडमिंटन हॉल में होगा। कार्यक्रम में वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैम्पियनशिप में विजेता और प्रतिभागिता करने वाले खिलाड़ियों का भी सम्मान किया जायेगा। इस दौरान विक्रम पुरस्कार हासिल करने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों को शासकीय सेवा में नियुक्ति-पत्र भी सौंपे जाएंगे।

Exit mobile version