यूएई के युवराज आज आएंगे भारत,पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
संयुक्त अरब अमीरात और भारत के संबंधों को प्रगाढ़ करने को लेकर दोनों ही देशों की ओर से सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच यूएई के युवराज शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज रविवार को भारत पहुंच रहे हैं। यूएई के युवराज का यहां नर्द दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का भी कार्यक्रम है। खालिद के साथ मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारी ही नहीं उद्योगपतियों और आर्थिक भागीदारों का भी एक प्रतिनिधिमंडल भारत आ रहा है। यूएई के युवराज ख़ालिद यहां आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। इसके अलावा वे कई ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होंगे जिनमें विविध क्षेत्रों में यूएई और भारत के मजबूत आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को दिखाया जाएगा।
कजान ब्रिक्स NSA सम्मेलन में शामिल होंगे अजीत डोभाल
कजान ब्रिक्स NSA सम्मेलन में भाग लेने के लिए अजीत डोभाल अगले हफ्ते रूस रवाना होंगे। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एनएसए अजीत डोभाल रूस की यात्रा पर रहेंगे। बता दें पीएम नरेंद्र मोदी लगातार युद्धग्रस्त रूस और यूक्रेन के बीच तनाव को कम करने और इसके शांतिपूर्ण समाधान की पैरवी करते आ रहे हैं। पीएम ने कई मौकों पर यह दोहराया है कि भारत दोनों देशों के बीच शांति बहाली के लिए जरूरी हर पहल करने को तैयार है। वहीं रूस और यूक्रेन भी इस बात को मानते हैं कि भारत युद्ध को कूटनीतिक तरीके से समाप्त करवाने में सक्षम है। यूके्न के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हाल ही में इस बात को दोहराया था था। इससे पहले पीएम मोदी भी दोनों देशों का अलग-अलग समय में पर दौरा कर चुके हैंं।
AAP नेता सोमनाथ भारती ने कांग्रेस से गठबंधन को बताया बेमेल और स्वार्थी
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ आप के गठबंधन को बेमेल बताया है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ही नही मलिकार्जुन खरगे पर भी सवाल उठाए। भारती ने कहा आम आदमी पार्टी को हराने के लिए कांग्रेस और बीजेपी साथ मिलकर काम करते हैं। बता दें हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों पर अगले माह 5 अक्टूबर को वोटिंग होना है। ऐसे में सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं। सियासी हल्कों में सबसे ज्यादा चर्चा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन को लेकर है।
राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर,कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज से लेकर 10 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। राहुल गांधी इस दौरान वाशिंगटन डीसी और डलास में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही कई लोगों से मुलाकात भी करेंगे।
भेड़िए के बाद अब सियार का खौफ
यूपी के पीलीभीत में भेड़िए के बाद अब यहां सियार का खौफ नजर आ रहा है। सियार के हमले में 5 बच्चे समेत कई लोग घायल हो गये।
मणिपुर में सुरक्षा एजेंसियों का सर्च ऑपरेशन जारी। भारी मात्रा में हथियार के साथ गोला-बारूद किया बरामद। वहीं अब मणिपुर में सुरक्षा एजेंसियों और केंद्रीय बलों की ओर से एंटी ड्रोन सिस्टम को तैनात किया गया है।
यूपी के लखनऊ में बिल्डिंग गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। इसके साथ ही करीब 30 लोग रेस्क्यू किए गए।