जम्मू-कश्मीर चुनाव, शाह करेंगे BJP का घोषणा-पत्र जारी
जम्मू-कश्मीर विधानसभ चुनाव का रंग घाटी में नजर आने लगा है। प्रत्याशियों के ऐलान और प्रचार के दौरान अब पार्टियां अपने अपने मेनिफेस्टो को लेकर मैदान में आ रही हैं। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शुक्रवार 6 सितंबर से राज्य के दौरे पर रहेंगे। यहां वे दो दिन के दौरे के दौरान विधानसभा चुनाव के लिए BJP के चुनाव अभियान का आगाज करेंगे। इसके साथ ही शाह पार्टी का घोषणा-पत्र जारी करेंगे।
BJP ने जारी की दूसरे चरण के स्टार प्रचारकों की लिस्ट
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण् के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होगा। बीजेपी के स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के प्रमुख शीर्ष नेताओं को शामिल किया गया है। पार्टी ने जेपी नड्डा के साथ ही केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी, जी किशन रेड्डी ओर मनोहर लाल खट्टर समेत केंद्रीय मंत्रियों को भी चुना है।
एंटी रेप बिल पर सियासत
पश्चिम बंगाल में एंटी रेप बिल पर सियासत तेज हो गई है। पिछलीे दिनों विधानसभा के विशेष सत्र में सरकार ने एंटी रेप बिल पारित किया था। जिसे गवर्नर को भजा गया। अब गर्वनर ने एंटी रेप बिल के साथ टेक्निकल रिपोर्ट नहीं भेजने को लेकर राज्य की CM ममता की आलोचना की है।
पश्चिम बंगाल में कोलाकाता स्थित आरजी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले कार्रवाई तेज हो गई है। ईडी ने कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के ठिकानों पर रेड की है।
गोरखपुर दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ
- सीएम के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन
- आज कई कार्यक्रम में होंगे शामिल
- शाम को लौटेंगे राजधानी लखनऊ
- 635 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
उत्तरप्रदेश BJP प्रदेश संगठन में बदलाव की अटकल
- हार वाली सीटों पर बदलेंगे बीजेपी जिलाध्यक्ष
- अभियान के बाद पार्टी का संगठनात्मक चुनाव
- करीब 50 जिलों के बदले जा सकते हैं जिला अध्यक्ष
- दो कार्यकाल पूरा कर चुके जिलाध्यक्ष बदलेंगे
- जिलों में जिला,महानगर अध्यक्ष बदले जाएंगे
- बड़े पैमाने पर यूपी BJP संगठन में होगा बदलाव
- मंडल से लेकर ऊपर तक दिखेगा बदलाव का असर
मध्यप्रदेश में लागू होगी यूनिफाइड पेंशन स्कीम
- वित्त विभाग ने शुरु किया काम
- कैबिनेट में मुहर लगते ही होगा स्कीम लागू
RGPV के फरार पूर्व रजिस्ट्रार कोर्ट में किया सरेंडर
- एफडी मामले में कई दिनों से फरार थे पूर्व रजिस्ट्रार
- आरएस राजपूत,कुलपति प्रो.सुनील कुमार के घर ED की कार्रवाई
- मनी लान्ड्रिंग के मामले में शिकायत पर हुई थी कार्रवाई
- न्यायालय ने 10 सितंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा
- संपत्ति कुर्क करने और लुकआउट नोटिस किया गया था जारी