ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: सिंगापुर की संसद में पीएम मोदी का सम्मान,सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

liveindia-news-breaking-news-updates-delhi-punjab-haryana-5-september-2024- PM Narendra Modi Singapore Arvind Kejriwal CBI Rahul Gandhi Maharashtra

सिंगापुर की संसद में पीएम मोदी का सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 4 सितंबर को सिंगापुर की दिन की यात्रा पर पहुंचे। यात्रा के दूसरे दिन पीएम नरेन्द्र मोदी गुरुवार का सिंगापुर संसद में पीएम लॉरेंस वॉन्ग ने उनका स्वागत किया।  इस दौरान सिंगापुर के पीएम से भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद हमारी यह पहली मुलाकात है। मोदी ने वॉन्ग को बधाई भी दी। साथ ही कहा कि सिंगापुर सिर्फ भारत का एक सहयोगी देश ही नहीं है,  हर विकासशील देश के लिए सिंगापुर एक प्रेरणा है। पीएम मोदी ने कहा वे भी भारत में कई सिंगापुर तैयार करना चाहते हैं। उन्हें खुशी है कि वे इस दिशा में मिलकर कोशिश कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज गुरुवार 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए इस मामले को लिस्ट में शामिल किया है। बता दें केजरीवाल को पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था, लेकिन कोर्ट से उस मामले में केजरीवाल को जमानत मिल गई, इसके बाद सीबीआई ने उन्हें जेल से ही अपनी गिरफ्त में ले लिया था।

राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे महाराष्ट्र के सांगली जाएंगे।

महाराष्ट्र में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों ने अभी से तैयारी शुरु कर दी है। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष LoP के रूप में कार्यभार संभालने के बाद राहुल गांधी राज्य की अपनी पहली यात्रा करने वाले हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज गुरुवार 5 सितंबर को महाराष्ट्र पहुंचेंगे। जहां वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ पूर्व राज्य मंत्री पतंगराव कदम की प्रतिमा का अनावरण अपने हाथों से करेंगे। वहीं राहुल गांधी इससे पहले पालघर जिले के नायगांव पहुंचेंगे। जहां दिवंगत कांग्रेस सांसद वसातराव चव्हाण के परिवार से मिलेंगे। बता दें चव्हाण का पिछले दिनों निधन हो गया था। इसके बाद व डॉ. पतंगराव कदम की प्रतिमा अनावरण में शमिल होंगे।

छत्तीसगढ़ के सीएम करेंगे शिक्षकों को सम्मानित

शिक्षक दिवस पर आज गुरुवार 5 सितंबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री से राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात भी करेंगे। साथ ही वे राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2024 के कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें इस समारोह में प्रदेश के शिक्षकों को राज्यपाल रामेन डेका के साथ सीएम सम्मानित करेंगे।

छत्तीसगढ़ बीजेपी सदस्यता अभियान की समीक्षा

छत्तीसगढ़ के सीएम निवास पर जनदर्शन कार्यक्रम स्थगित

Exit mobile version