कोलकाता कांड में ममता बोलीें रेपिस्ट को 10 दिन में होगी सजा-ए-मौत’
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामला अब पूरे देश में चर्चा और सियासत का विषय बन चुका है। पूरा देश इस तरह की वारदात के बाद स्तब्ध है। इस तरह के जघन्य अपराधों को रोकने के लिए अब सख्त से सख्त कानून बनाए जाने की मांग की जाने लगी है। इस सबके बीच पश्विम बंगाल सरकार ने आज सोमवार से विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र बुलाया है। विधानसभा के इस विशेष सत्र के दौरान एक खास विधेयक पेश किया जाएगा। जिसमें रेप के दोषियों को केवल दस दिन में फांसी की सजा सुनिश्चित करने का प्रस्ताव शामिल है। सूत्र बताते हैं कि विशेष सत्र आज सोमवार को शुरू हो रहा है। प्रस्तावित विधेयक सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को पेश किए जाने की संभावना है। राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने विधानसभा में ममता बनर्जी के इस कदम का समर्थन करने का एलान किया है।
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह के घर ED की रेड
दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल विधायक के घर आज सोमवार को ईडी की टीम रेड के लिए पहुंची। इस बीच AAP विधायक और ED अधिकारियों के बीच बहस हो गई। जिसका अब CCTV फुटेज भी सामने आया है।
आज से भाजपा का सदस्यता अभियान, पहले सदस्य होंगे प्रधानमंत्री मोदी
भाजपा का सदस्यता अभियान आज से शुरु हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के पहला सदस्य बनाए जाएंगे। बीजेपी ने देश भर में हर एक बूथ पर करीब 200 से अधिक नए सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है। यूपी में बीजेपी ने लक्ष्य प्रदेश में तीन करोड़ से अधिक पार्टी के नए सदस्य बनाने का तय किया है।
चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में उनकी पार्टी 40 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देगी। जाहिर है इससे आरजेडी की मुश्किलें बढ़ेंगी।
किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने शंभु बॉर्डर सील कर दी है। ऐसे में किसान अब न्यायालय की शरण में है। सुप्रीम कोर्ट में आज सोमवार को शंभु बॉर्डर खोलने को लेकर सुनवाई होगी। बता दें हरियाणा सरकार की ओर से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
पिछड़ा वर्ग सर्टिफिकेट रद्द करने को लेकर कोलकाता हाईकोर्ट ने एक फैसला दिया था। जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर की गई है। जिसमें आज सुनवाई होगी। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से याचिका लगाई है।