ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट: PM मोदी देंगे गुजरात को करोड़ों की सौगात, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर फिर हमला

breaking-plat

PM मोदी देंगे गुजरात को करोड़ों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 16 सितंबर को गुजरात के गांथीनगर में चौथे ग्लोबल रिन्यूएवल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट और एक्सपो का  शुभारंभ करेंगे।इस दौरान मध्यप्रदेश के
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस एक्सपो में शामिल होंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.यादव क्लीन और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में MP में किये जा रहे कामों को साझा करेंगे। एक्सपो में मध्यप्रदेश के साथ ही गुजरात, आंध्रप्रदेश,कर्नाटक,
तेलंगान,राजस्थान  और उत्तर प्रदेश भी इस समिट में सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहे हैं।

पीएम  भारत की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन

अहमदाबाद में 8 हजार करोड़ की सौगात

कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
गुजरात में पहली वंदे भारत मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सोमवार 16 सितंबर को भुज और अहमदाबाद के बीच चलने वाली देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री अहमदाबाद में रहेंगे जब ट्रेन भुज से रवाना होगी। करीब 5.45 घंटे में 359 किमी की दूरी तय करते हुए ट्रेन अहमदाबाद पहुंचेगी।

पीएम नरेंद्र मोदी जिन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे वंदे भारत ट्रेनें कोल्हापुर और पुणे, पुणे और हुबली, नागपुर और आगरा कैंट से बनारस और दुर्ग से विशाखापत्तनम सहित कई मार्ग पर चलेंगी। पीएमओ की और से दी गई जानकारी के अनुसार पहली 20 कोच वाली यह वंदे भारत ट्रेन वाराणसी और दिल्ली के बीच चलेगी।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर फिर हमला

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फिर हमला किया गया है बता दे गोल्फ खेलने के दौरान गोलियों की आवाज सुनी गई।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के मतदान से पहले फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स में रविवार को जब वह खेल रहे थे,। उसी समय गोलीबारी की आवाज सुनी गई। हालांकि इस हमले में डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह सुरक्षित हैं। बता दे करीब दो महीने पहले रैली के दौरान उन पर हमला किया गया था।

केजरीवाल 17 सितंबर को देंगे इस्तीफा

दिल्ली CM पद से इस्तीफा देंगे केजरीवाल
इस्तीफे के बाद विधायक चुनेंगे नया सीएम
केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना
‘भाजपा ने मुझ पर बेईमानी, भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

दिल्ली में आज चलेंगे सिर्फ हवाएं, बारिश के आसार कम

दिल्ली-एनसीआर में आज सोमवार 16 सितंबर को बारिश होने की संभावना काफी कम है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली और उसके आसपास इलाकों में आज सोमवार 16 सितंबर को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। जमीनी सतह पर तेज हवाएं चल सकती है। मौसम विभाग ने हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है। वहीं दूसरी ओर बारिश न होने से पर चढ़ने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

Exit mobile version