सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की सुनवाई आज, क्या 156 बाद आज होगी रिहाई?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले 156 दिनों से जेल में बंद हैं। उनकी जमानत अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट निर्णय लेगा। BI मामले में जमानत याचिका के अतिरिक्त कोर्ट गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर भी आज फैसला सुनाएगा।
रातभर बारिश से दिल्ली सड़कों पर भरा पानी
सितंबर का महीना दिल्लीवासियों के लिए परेशानी का महीना साबित हो रहा है। रात भर बारिश के बाद दिल्ली की अधिकांश सड़कें जलमग्न नजर आ रही है। सर्द मौसम ने इसबार सितंबर में दिसंबर वाला एहसास कराया है। मौसम विभाग की ओर से पहले ही दिल्ली-NCR के साथ हरियाणा और चंडीगढ़ में शुक्रवार को कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश की संभावना जताई थी। निचले इलाकों में जलजमाव की भी आशंका जताई गई थी। मौसम विभाग की ओर से 13 सितंबर तक के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
यूपी के बहराइच में नहीं थम रहा भेड़िए का आतंक, महिला पर किया अटैक
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में खूंखार भेड़िया का आतंक लगातार जारी है। बहराइच की बात करें तो यहां पर भी भेड़िए का आतंक देखने को मिला है। बीती रात बहराइच के गांव में भेड़िए ने घर में सो रही एक महिला पर अटैक कर दिया।
आदमखोर भेड़िए का आतंक आतंक अब बढ़ता जा रहा है। यहां बहराइच के महसी क्षेत्र क्षेत्र में स्थित सिंगिया नसीरपुर गांव में घर के भीतर सो रही महिला पर भेड़िए ने अटैक कर दिया। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
छत्तीसगढ़ के सीए विष्णुदेव कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा
- कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों की करेंगे समीक्षा
- कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन
- मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त रहेंगे मौजूद
- पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक रहेंगे मौजूद
- राजधानी रायपुर में आयोजित कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस
- न्यू सर्किट हाउस में होगी कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस
मध्य प्रदेशः रिश्वत मामले में मऊगंज अपर कलेक्टर निलंबित
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मऊगंज अपर कलेक्टर को रिश्वत के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने अशोक कुमार ओहरी के निलंबन आदेश तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया। सीएम ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। सीएम ने कहा ‘मप्र सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति। नागरिक हितों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जमीन नामांतरण, बंटवारा मामलों के निराकरण में गंभीरता बरतें। सरकार नागरिकों को बेहतर, त्वरित सेवाएं देने के लिए सरकार पारदर्शी तरीके से सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।